प्रधानमंत्री मोदी बोले- नए रंग रूप वाला होगा लॉकडाउन 4, पढ़ें क्या कहा

PM Narendra Modi Speech: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के नाम अपने संबोधन में कहा कि लॉकडाउन 4 पूरी तरह नए रंग रूप वाला होगा, नए नियमों वाला होगा. उन्होंने कहा कि राज्यों से हमें जो सुझाव मिल रहे हैं, उनके आधार पर लॉकडाउन 4 से जुड़ी जानकारी 18 मई से पहले दे दी जाएगी.

Advertisement
Live Streaming of PM Narendra Modi Speech Live Streaming of PM Narendra Modi Speech

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 मई 2020,
  • अपडेटेड 9:36 PM IST

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को किया संबोधित
  • लॉकडाउन के चौथे चरण की भी दी जानकारी

प्रधानमंत्री मोदी ने देश के नाम अपने संबोधन में आर्थिक पैकेज का ऐलान करते हुए लॉकडाउन 4.0 की जानकारी दी है. पीएम मोदी ने कहा कि लॉकडाउन 4 पूरी तरह नए रंग रूप वाला होगा, नए नियमों वाला होगा. उन्होंने कहा कि राज्यों से हमें जो सुझाव मिल रहे हैं, उनके आधार पर लॉकडाउन 4 से जुड़ी जानकारी 18 मई से पहले दे दी जाएगी.

Advertisement

बता दें कि लॉकडाउन 3.0 की अवधि 17 मई को खत्म हो रही है, इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी के मंगलवार को एक बार फिर देश के नाम संबोधन से लॉकडाउन के चौथे चरण का ऐलान किया है.

इकोनॉमी को सुपर बूस्टर, पीएम मोदी ने किया 20 लाख करोड़ के पैकेज का ऐलान

पीएम मोदी ने देश के नाम अपने संबोधन में कहा कि एक वायरस ने दुनिया को तहस-नहस कर दिया है. कोरोना वायरस की वजह से विश्वभर में करोड़ों जिंदगियां संकट का सामना कर रही हैं. सारी दुनिया जिंदगी बचाने की जंग में जुटी है. पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना संकट के सामने थकना, हारना, झुकना मानव को मंजूर नहीं है.

संबोधन में क्या बोले पीएम मोदी....

> संकट के इस दौर में देश को आगे बढ़ाना जरूरी है

Advertisement

> 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज का ऐलान कर रहा हूं

> यह आर्थिक पैकेज भारत की जीडीपी का 10 फीसदी है

> यह आर्थिक पैकेज गरीबों और किसानों के लिए है

पढ़ें प्रधानमंत्री मोदी के देश के नाम संबोधन की 20 बड़ी बातें...

>भारत में हर रोज 2 लाख PPE और 2 लाख एन-95 मास्क बनाए जा रहे हैं

>130 करोड़ देशवासियों का आत्मनिर्भर भारत का संकल्प है

>भारत की संस्कृति, भारत के संस्कार, आत्मनिर्भरता की बात करते हैं

>21वीं सदी भारत की हो, ये हमारा सपना नहीं, ये हम सभी की जिम्मेदारी है

>आत्मनिर्भर भारत की ये भव्य इमारत, पांच पिलर्स पर खड़ी होगी

>पहला पिलर Economy, दूसरा पिलर Infrastructure, तीसरा पिलर System, चौथा पिलर हमारी Demography और पांचवा पिलर Demand है

>आज से हर भारतवासी को अपने लोकल के लिए वोकल बनना है. हमें न सिर्फ लोकल प्रॉडक्ट्स खरीदने हैं, बल्कि उनका गर्व से प्रचार भी करना है

आजतक का लाइव टीवी देखने के लिए यहां क्लिक करें....

देश में लगातार तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन 4.0 लागू रहेगा. वहीं, लॉकडाउन के बावजूद केंद्र सरकार की ओर से लगातार कई तरह की छूट दी जा रही हैं, ऐसे में लॉकडाउन का नया रंग-रूप कैसा होगा इस पर सबकी निगाहें अभी भी टिकी हैं.

Advertisement

प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन और कोरोना लॉकडाउन से जुड़ी कई खबरें आजतक की वेबसाइट aajtak.in पर पढ़ सकते हैं. आजतक पर देश-दुनिया से जुड़ी तमाम खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें...

बता दें कि पीएम मोदी ने रविवार को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बातचीत में लॉकडाउन को लेकर 15 मई तक सुझाव मांगे थे. हालांकि, कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने पीएम मोदी से लॉकडाउन बढ़ाने की मांग की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement