राहत पैकेज से आत्मनिर्भरता तक, PM मोदी के भाषण की 20 बड़ी बातें

पीएम मोदी ने कहा कि लॉकडाउन 4 पूरी तरह नए रंग रूप वाला होगा, नए नियमों वाला होगा. उन्होंने कहा कि राज्यों से हमें जो सुझाव मिल रहे हैं, उनके आधार पर लॉकडाउन 4 से जुड़ी जानकारी 18 मई से पहले दे दी जाएगी.

Advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (प्रतीकात्मक तस्वीर) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (प्रतीकात्मक तस्वीर)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 मई 2020,
  • अपडेटेड 10:24 PM IST

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को किया संबोधित
  • लॉकडाउन के चौथे चरण की भी दी जानकारी

प्रधानमंत्री मोदी ने देश के नाम अपने संबोधन में आर्थिक पैकेज का ऐलान करते हुए लॉकडाउन 4.0 की जानकारी भी दी है. पीएम मोदी ने कहा कि लॉकडाउन 4 पूरी तरह नए रंग-रूप वाला होगा, नए नियमों वाला होगा. उन्होंने कहा कि राज्यों से हमें जो सुझाव मिल रहे हैं, उनके आधार पर लॉकडाउन 4 से जुड़ी जानकारी 18 मई से पहले दे दी जाएगी. इसके साथ ही 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज का ऐलान किया है.

Advertisement

पढ़ें पीएम मोदी के संबोधन की बड़ी बातें...

> कोरोना वायरस ने दुनिया को तहस-नहस कर दिया है. कोरोना वायरस की वजह से विश्वभर में करोड़ों जिंदगियां संकट का सामना कर रही हैं. सब जिंदगी बचाने की जंग में जुटे हैं.

> कोरोना संकट के सामने थकना, हारना, झुकना, टूटना-बिखरना मानव को मंजूर नहीं है. ऐसी जंग के सभी नियमों का पालन करते हुए, अब हमें बचना भी है और आगे भी बढ़ना है.

इकोनॉमी को सुपर बूस्टर, पीएम मोदी ने किया 20 लाख करोड़ के पैकेज का ऐलान

> विश्व की आज की स्थिति हमें सिखाती है कि इसका मार्ग एक ही है आत्मनिर्भर भारत.

> एक राष्ट्र के रूप में आज हम एक बहुत ही अहम मोड़ पर खड़े हैं. इतनी बड़ी आपदा भारत के लिए एक संकेत लेकर आई है, एक संदेश और एक अवसर लेकर आई है.

Advertisement

> ऐसा लगता है कि 21वीं सदी भारत की हो, ये हमारा सपना नहीं, ये हम सभी की जिम्मेदारी है

> जब कोरोना संकट शुरू हुआ, तब भारत में एक भी पीपीई (PPE) किट नहीं बनती थी. एन-95 मास्क का भारत में नाममात्र उत्पादन होता था.

यह भी पढ़ें: आत्मनिर्भर भारत के लिए PM ने गिनाए देश के 5 पिलर

> आज भारत में ही हर रोज 2 लाख PPE और 2 लाख एन-95 मास्क बनाए जा रहे हैं.

>संकट के इस दौर में देश को आगे बढ़ाना जरूरी है, 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज का ऐलान कर रहा हूं.

>यह आर्थिक पैकेज भारत की जीडीपी का 10 फीसदी है, जो गरीबों और किसानों के लिए है.

> आर्थिक पैकेज हमारे कुटीर उद्योग, गृह उद्योग, हमारे लघु-मंझोले उद्योग, हमारे MSME के लिए है.

प्रधानमंत्री मोदी बोले- नए रंग रूप वाला होगा लॉकडाउन 4, पढ़ें क्या कहा

>130 करोड़ देशवासियों का आत्मनिर्भर भारत का संकल्प है, भारत की संस्कृति, भारत के संस्कार, आत्मनिर्भरता की बात करते हैं .

> आत्मनिर्भर भारत के हमारे संकल्प का मजबूत आधार है विश्व के सामने भारत का मूलभूत चिंतन, आशा की किरण नजर आता है.

> भारत की संस्कृति, भारत के संस्कार, उस आत्मनिर्भरता की बात करते हैं जिसकी आत्मा वसुधैव कुटुंबकम है.

Advertisement

> दुनिया को विश्वास होने लगा है कि भारत बहुत अच्छा कर सकता है, मानव जाति के कल्याण के लिए बहुत कुछ अच्छा दे सकता है.

>आत्मनिर्भर भारत की ये भव्य इमारत, पांच पिलर्स पर खड़ी होगी. पहला पिलर Economy, दूसरा पिलर Infrastructure, तीसरा पिलर System, चौथा पिलर हमारी Demography और पांचवा पिलर Demand है.

>आज से हर भारतवासी को अपने लोकल के लिए वोकल बनना है. हमें न सिर्फ लोकल प्रॉडक्ट्स खरीदने हैं, बल्कि उनका गर्व से प्रचार भी करना है. मुझे पूरा विश्वास है कि हमारा देश ऐसा कर सकता है.

>लॉकडाउन का चौथा चरण पूरी तरह नए रंग रूप वाला होगा, नए नियमों वाला होगा. राज्यों से हमें जो सुझाव मिल रहे हैं, उनके आधार पर लॉकडाउन 4 से जुड़ी जानकारी भी आपको 18 मई से पहले दी जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement