विवाद के बीच नेपाल के साथ कल्चरल डिप्लोमेसी, मंदिर के लिए भारत देगा 2.33 करोड़

नेपाल से तल्खी के बावजूद भारत ने काठमांडू स्थित विश्व प्रसिद्ध पशुपतिनाथ मंदिर परिसर में करोड़ों रुपये की लागत से अत्याधुनिक सैनिटेशन सुविधा का निर्माण कराने का फैसला किया किया है. भारत सरकार इसके लिए 2.33 करोड़ रुपये खर्च करेगी.

Advertisement
काठमांडू स्थित पशुपतिनाथ मंदिर (फाइल फोटो) काठमांडू स्थित पशुपतिनाथ मंदिर (फाइल फोटो)

गीता मोहन

  • नई दिल्ली,
  • 16 जून 2020,
  • अपडेटेड 1:25 PM IST

  • पशुपतिनाथ मंदिर में भव्य सैनिटाइजेशन सुविधा बनाएगा भारत
  • नेपाल सरकार को भारत ने दी 2.33 करोड़ रुपये की मदद
नेपाल ने भले ही भारत की भावनाओं का खयाल न करते हुए भारत के भूभाग को अपने नक्शे में दिखा रहा हो, लेकिन भारत अपने इस पड़ोसी के साथ कूटनीतिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक रिश्तों में कभी भी कड़वाहट नहीं चाहता है.

नेपाल से तल्खी के बावजूद भारत ने काठमांडू स्थित विश्व प्रसिद्ध पशुपतिनाथ मंदिर परिसर में करोड़ों रुपये की लागत से अत्याधुनिक सैनिटेशन सुविधा का निर्माण कराने का फैसला किया किया है. भारत सरकार इसके लिए 2.33 करोड़ रुपये खर्च करेगी.

Advertisement

पशुपतिनाथ मंदिर में सैनिटाइजेशन सुविधा का निर्माण

इस प्रोजेक्ट का निर्माण भारत-नेपाल मैत्री परियोजना के तहत किया जाएगा. इस प्रोजेक्ट को लेकर सोमवार को भारत के दूतावास और नेपाल के संघीय मंत्रालय और काठमांडू मेट्रोपॉलिटिन सिटी के बीच एक समझौत पर हस्ताक्षर किया गया. बता दें कि काठमांडू स्थित पशुपतिनाथ मंदिर वर्ल्ड हेरिटेज साइट में शामिल है.

पढ़ें- संसद से निकाली गईं सरिता गिरी की चेतावनी- बांग्लादेश जैसी न हो जाए नेपाल की हालत

इस परियोजना के लिए भारत सरकार 37.23 मिलियन नेपाली रुपये यानी कि 2.33 करोड़ रुपये खर्च कर रही है. काठमांडू मेट्रोपॉलिटिन सिटी नेपाल सरकार के दिशानिर्देशों के मुताबिक अगले 15 महीने में इसका निर्माण करेगी.

पशुपतिनाथ मंदिर नेपाल का सबसे बड़ा मंदिर परिसर है और इसका विस्तार बागमती नदी के दोनों किनारों तक है. यहां भारत और नेपाल से हर दिन हजारों श्रद्धालु भगवान शंकर की पूजा करने आते हैं.

Advertisement

नेपाल ने भारत के इलाकों को अपना बताया

भारत ने नेपाल की ओर मदद का ये हाथ तब बढ़ाया है जब नेपाल ने भारतीय क्षेत्र कालापानी, लिपुलेख और लिम्पियाधुरा को नये नक्शे में अपना हिस्सा बताया है. इन तीनों इलाकों को नए नक्शे में शामिल करने के लिए नेपाल की संसद में एक संविधान संशोधन बिल पेश किया है.

पढ़ें- नक्शा विवाद: कल संसद में संविधान संशोधन विधेयक पास करेगा नेपाल

नेपाल की प्रतिनिधि सभा ने 13 जून को इस संशोधन विधेयक को सर्वसम्मति से मंजूरी दे दी है. अब नेपाली संसद के ऊपरी सदन में बुधवार को नक्शा विवाद पर चर्चा होगी और संविधान संशोधन विधेयक पारित किया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement