युवक को बनाया शिकार तो, भीड़ ने तेंदुए को जिंदा जला डाला

अलवर जिले के सरिस्का बाघ अभ्यारण्य में आज एक बार फिर तेंदुए ने एक युवक का शिकार किया है. इस घटना के बाद गुस्साई भीड़ तेंदुए को पत्थरों से मार कर जिन्दा जला दिया.

Advertisement
सांकेतिक फोटो सांकेतिक फोटो

शरत कुमार

  • ,
  • 19 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 12:26 AM IST

अलवर जिले के सरिस्का बाघ अभ्यारण्य में शनिवार को एक बार फिर तेंदुए ने एक युवक का शिकार किया है. इस घटना के बाद गुस्साई भीड़ तेंदुए को पत्थरों से मार कर जिन्दा जला दिया.

साथ हीं वन विभाग के अधिकारियों और पुलिस पर जमकर पथराव किया. पथराव में कई वन अधिकारियों और पुलिस कर्मचारियों को गंभीर चोटें आई हैं.

सरिस्का के क्षेत्रीय वन अधिकारी आर एस शेखावत ने समाचार एजेंसी भाषा को बताया कि तेंदुआ ने राम प्रताप गुर्जर पर झपटा मारकर शरीर के कई स्थानों से खा गया. युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. तेंदुआ द्वारा युवक का शिकार करने की सूचना मिलने के साथ ही वन और जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गये .

Advertisement

वन विभाग ने युवक के शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है. विभाग ने मृतक के परिजनों को चार लाख रूपये की आर्थिक मदद भी दी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement