पंजाब के अमृतसर में हुए हार्ट ऑफ एशिया में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज भी शामिल हुए. सम्मेलन में भाग लेने के लिए रविवार को सरताज अजीज भारत आए और उसी दिन वापस पाकिस्तान लौट गए. अजीज ने कहा कि अमृतसर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वित्त मंत्री अरुण जेटली और एनएसए अजित डोभाल के साथ अभिवादन हुआ. हालांकि भारत और पाकिस्तान के बीच कोई द्विपक्षीय वार्ता नहीं हुई.
इस दौरान एक तस्वीर भी चर्चा में रही, जिसमें भारत के एनएसए अजित डोभाल, सरताज अजीज के साथ के साथ चहलकदमी करते दिख रहे हैं. धरोहर गांव सड्डा पिंड भोज के आयोजन स्थल पर अजीज और डोभाल करीब 100 फुट तक चहलकदमी कर रहे थे, पाकिस्तानी अधिकारियों ने उल्लेख किया कि उनकी बैठक हुई. हालांकि यह नहीं पता कि उनकी क्या बातचीत हुई. इस बारे में पूछे जाने पर भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने कहा कि बैठक नहीं हुई.
अजीज ने भारत से वापसी के बाद कहा कि कोई सफलता हासिल नहीं हुई. अजीज ने कहा कि हमें सफलता की उम्मीद नहीं थी. सम्मेलन से किसे इस तरह की उम्मीद थी. कम से कम मुझे तो ऐसी उम्मीद नहीं थी. उन्होंने कहा कि उनका देश कश्मीर सहित सभी मुद्दों पर भारत से बातचीत के लिए तैयार है और इस विचार को खारिज कर दिया कि कश्मीर समस्या नहीं है. उन्होंने कहा, कश्मीर सच्चाई है. अगर यह समस्या नहीं होती तो वहां 700,000 सैनिक क्यों हैं? चार महीने तक कश्मीर बंद क्यों रहा?
लव रघुवंशी