बासित ने फिर अलापा कश्मीर राग, कहा- बातचीत से नहीं डरता PAK

अब्दुल बासित ने माना कि मौजूदा वक्त में भारत और पाकिस्तान का रिश्ता कठिनाईयों के दौर से गुजर रहा है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान बातचीत से नहीं डरता है.

Advertisement
भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित

सुरभि गुप्ता

  • अमृतसर,
  • 04 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 10:29 AM IST

भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने अमृतसर में फिर कश्मीर राग अलापते हुए कहा कि क्षेत्र में शांति स्थापित करने के लिए कश्मीर मुद्दे का समाधान जरूरी है. उन्होंने बताया कि हार्ट ऑफ एशिया के छठें मंत्रिस्तरीय कॉन्फ्रेंस में भाग लेने आए पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज की भारत के सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल मुलाकात नहीं हुई है.

Advertisement

PAK उच्चायुक्त ने कहा कि सरताज अजीज ने अमृतसर में अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी से मुलाकात की. बासित ने कहा कि पाकिस्तान के लिए अफगानिस्तान महत्वपूर्ण देश है, जिसके लिए उसने तीन दशक कुर्बान किए हैं और इसीलिए हार्ट ऑफ एशिया सम्मेलन में पाकिस्तान हिस्सा ले रहा है.

अब्दुल बासित ने माना कि मौजूदा वक्त में भारत और पाकिस्तान का रिश्ता कठिनाईयों के दौर से गुजर रहा है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान बातचीत से नहीं डरता है. बासित ने हार्ट ऑफ एशिया सम्मेलन को सकारात्मक कदम बताते हुए कहा कि आतंकवाद को खत्म करने के लिए सभी देशों को मिलकर साथ काम करना होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement