चीन से सीमा पर बढ़ते तनाव के बीच भारत में चीनी सामानों का बहिष्कार करने की मांग उठ रही है. वहीं केंद्र सरकार ने सोनवार को लोकप्रिय चीनी ऐप टिकटॉक समेत 59 चीनी ऐप पर प्रतिबंध लगा दिया है. वहीं गलवान में तनाव कम करने के लिए मंगलवार को चुशूल में चीन के साथ तीसरे दौर की बैठक होगी. इस बीच उत्तराखंड सरकार ने 1 जुलाई से चारधाम यात्रा शुरू करने की अनुमति दे दी है. हालांकि यह अनुमति सिर्फ उत्तराखंड के लोगों के लिए है. वहीं, बाहरी राज्यों से आने वाले उत्तराखंड निवासी क्वारंटीन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद ही चारधाम की यात्रा कर सकेंगे.
इधर मध्य प्रदेश में शिवराज मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं. मंत्रिमंडल विस्तार पर चर्चा और नामों पर अंतिम मुहर के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दिल्ली में हैं. वहीं मनोरंजन जगत के लिए एक अच्छी खबर यह है कि वैसी फिल्में जो सिनेमाघर बंद होने की वजह से रिलीज नहीं हो पा रही थी वो अब OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी.
एक नजर डालते हैं सोमवार शाम की पांच बड़ी खबरों पर.
1. चीन पर मोदी सरकार का बड़ा फैसला, टिकटॉक समेत 59 चाइनीज ऐप बैन
सरकार ने लोकप्रिय चीनी ऐप टिकटॉक समेत 59 चीनी ऐप पर प्रतिबंध लगा दिया है. इन चीनी ऐप से निजता की सुरक्षा का मामला माना जा रहा है. टिकटॉक के अलावा जिन अन्य लोकप्रिय ऐप को बैन का सामना करना पड़ा है उनमें शेयरइट, हैलो, यूसी ब्राउजर, लाइकी और वीचैट समेत कुल 59 ऐप भी शामिल हैं. सरकार की ओर से जारी आदेश के अनुसार, सरकार उन 59 मोबाइल ऐप पर बैन लगा दिया जो भारत की संप्रभुता और अखंडता, भारत की रक्षा, राज्य की सुरक्षा और सार्वजनिक व्यवस्था के लिए पूर्वाग्रहपूर्ण थे.
2. गलवान में तनाव कम करने को चीन से तीसरे दौर की बैठक, कल चुशूल में होगी वार्ता
लद्दाख के गलवान घाटी में पिछले दिनों भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद दोनों देशों के बीच तनाव को कम के लिए बातचीत का दौर जारी है. कोर कमांडर स्तर पर तीसरे दौर की बैठक कल मंगलवार को होगी. पिछले एक महीने के अंदर दोनों देशों के बीच कोर कमांडर स्तर पर यह तीसरी बैठक होने जा रही है. इस बार यह बैठक भारतीय पक्ष में चुशूल में आयोजित की जा रही है. जबकि पिछली 2 बैठकें चीनी पक्ष में मोल्डो में हुई थी.
3. 1 जुलाई से शुरू होगी चारधाम यात्रा, इन लोगों को होगी यात्रा की अनुमति
1 जुलाई से उत्तराखंड राज्य के लोग चारधाम यात्रा कर सकेंगे. वहीं, बाहरी राज्यों से आने वाले उत्तराखंड निवासी क्वारंटीन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद ही चारधाम की यात्रा कर सकेंगे. हालांकि, कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए इस बार यात्रा में भीड़ नहीं जुटेगी और सीमित संख्या में ही यात्री जा सकेंगे. नए नियम के मुताबिक, बद्रीनाथ में 1200, केदारनाथ में 800, गंगोत्री में 600 और यमुनोत्री में 400 लोग ही एक दिन में दर्शन कर सकेंगे. वहीं, कंटेनमेंट जोन में रहने वाले लोगों को किसी भी धाम में जाने की अनुमति नहीं होगी.
4. शिवराज मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें तेज, मोदी-शाह से मिले मुख्यमंत्री
मध्य प्रदेश में शिवराज मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं. मंत्रिमंडल विस्तार पर चर्चा और नामों पर अंतिम मुहर के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दिल्ली में हैं. दिल्ली में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जेपी नड्डा, नरेंद्र सिंह तोमर, अमित शाह, ज्योतिरादित्य सिंधिया और पीएम मोदी से मुलाकात की है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा और संगठन महामंत्री सुहास भगत भी दिल्ली में हैं.
5. मनोरंजन की होम डिलीवरी, लक्ष्मी बॉम्ब से भुज तक OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होंगी 7 बड़ी फिल्में
कोरोना वायरस जिस तरह से देशभर में अपने पांव जमा चुका है ये सरकार समेत सभी देशवासियों के लिए एक बड़े चिंता का विषय बन गया है. कई सारे काम ठप पड़ गए हैं. खास कर की एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री पर बुरा असर पड़ा है. अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने के बाद भी मॉल और सिनेमाघर बंद हैं. जिस वजह से बॉलीवुड की कई सारी फिल्में बन कर तैयार हैं मगर रिलीज नहीं हो पा रही हैं. ऐसे में फिल्मों को OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने का निर्णय ले लिया गया है.
aajtak.in