NewsWrap@7PM: एक साथ पढ़िए शुक्रवार की 5 बड़ी खबरें

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तेजस्वी यादव को लेकर तीन विकल्पों पर विचार कर रहे हैं. 48 लाख कर्मचारियों को बड़ा गिफ्ट देते हुए वित्त मंत्रालय ने गुरुवार को 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों के मुताबिक भत्तों की लिस्ट को नोटिफाई कर दिया है. एक साथ पढ़िए पांच बड़ी खबरें.

Advertisement
तेजस्वी के खिलाफ सीबीआई की छापेमारी तेजस्वी के खिलाफ सीबीआई की छापेमारी

सना जैदी

  • नई दिल्ली,
  • 07 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 8:37 PM IST

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तेजस्वी यादव को लेकर तीन विकल्पों पर विचार कर रहे हैं. 48 लाख कर्मचारियों को बड़ा गिफ्ट देते हुए वित्त मंत्रालय ने गुरुवार को 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों के मुताबिक भत्तों की लिस्ट को नोटिफाई कर दिया है. एक साथ पढ़िए पांच बड़ी खबरें.

1- तेजस्वी को कैबिनेट से हटा सकते हैं नीतीश, तीन विकल्पों पर कर रहे हैं विचार

Advertisement

बिहार के उप-मुख्यमंत्री और आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज होने और उनके खिलाफ सीबीआई की छापेमारी के बाद उनके मंत्रिमंडल से इस्तीफे को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तेजस्वी यादव को लेकर तीन विकल्पों पर विचार कर रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक पहले विकल्प के तौर पर तेजस्वी पर भ्रष्टाचार के खिलाफ केस दर्ज होने के बाद नीतीश कुमार उनसे इस्तीफा मांग सकते हैं.

2- 7वां वेतन आयोगः भत्ते नोटिफाइड, A श्रेणी के शहरों के लिए न्यूनतम HRA 5400 रुपये

48 लाख कर्मचारियों को बड़ा गिफ्ट देते हुए वित्त मंत्रालय ने गुरुवार को 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों के मुताबिक भत्तों की लिस्ट को नोटिफाई कर दिया है. इसमें उन 34 संशोधनों को शामिल किया गया है जिन्हें 28 जून को कैबिनेट की बैठक में मंजूरी दी गई. बढ़ाए गए भत्ते इसी महीने की एक जुलाई से देय होंगे.

Advertisement

3- फिर बाल-बाल बचे फडणवीस, चढ़ने से पहले ही टेक ऑफ हुआ हेलिकॉप्टर

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस शुक्रवार को फिर से हेलिकॉप्टर हादसे का शिकार होते-होते बचे. महाराष्ट्र के कोंकण इलाके में रायगढ़ जिले के अलीबाग शहर के पास में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस हेलिकॉप्टर में चढ़ ही रहे थे कि अचानक हेलिकॉप्टर ने टेक ऑफ कर गया और जमीन से दो-ढाई फीट हवा में उठ गया. मुख्यमंत्री हेलिकॉप्टर के दरवाजे के पास खड़े थे.

4- सीमा पर तनाव के बीच जर्मनी में मोदी-जिनपिंग की मुलाकात, कई मुद्दों पर हुई चर्चा

सिक्किम बॉर्डर पर भारत और चीन के बीच तनातनी के बीच चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने भारत की तारीफ की है. G-20 समिट से इतर ब्रिक्स देशों की बैठक को संबोधित करते हुए चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने आतंकवाद के खिलाफ भारत के मजबूत संकल्प को सराहा. इस बैठक की अध्यक्षता भारत कर रहा है. वहीं, जर्मनी के हैम्बर्ग शहर में जी-20 शिखर सम्मेलन औपचारिक तौर पर शुरू हो गया.

5- ऑनलाइन ट्रांजैक्शन फ्रॉड: रिजर्व बैंक ने जारी की है नई गाइडलाइन

बढ़ते हुए ऑनलाइन ट्रांजैक्शन फ्रॉड को देखते हुए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने कुछ गाइड लाइन्स जारी की हैं. इससे इलेक्ट्रॉनिक ट्रांजैक्शन सेफ और सिक्योर होंगे. रिजर्व बैंक ने एक नोटिफिकेशन में कहा है कि ग्राहक इलेक्ट्रॉनिक ट्रांजैक्शन में हुए फ्रॉड को रिपोर्ट करके इससे बच सकते हैं. तीन वर्किंग डे के भीतर रिपोर्ट करने पर ग्राहक के चोरी हुए पैसे 10 दिनों के अंदर अकाउंट में जमा कर दिए जाएंगे.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement