टूट रहा है मसूरी का ये बंगला, जानिए क्या है सचिन से कनेक्शन

डहेलिया बैंक 28 हजार वर्गमीटर क्षेत्र में फैला है. बता दें कि नैनीताल हाईकोर्ट ने अवैध निर्माण के चलते इसे तोड़ने का आदेश दिया था. हाईकोर्ट के इस फैसले के खिलाफ कारोबारी संजय नारंग ने सुप्रीम कोर्ट में विशेष सुनवाई याचिका दायर की थी. जिसे सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया था.

Advertisement
डहेलिया बंगला. डहेलिया बंगला.

आदित्य बिड़वई

  • ,
  • 03 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 6:29 PM IST

पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के करीबी दोस्त संजय नारंग का मसूरी स्थित बंगला लंबी कानूनी लड़ाई के बाद आखिरकार ढहाया जा रहा है.  मंगलवार को नैनीताल हाईकोर्ट की कैंट बोर्ड के आदेश के बाद प्रशासन ने यह कार्रवाई की है. यह बंगला सचिन तेंदुलकर के हैंगआउट प्लेस के रूप में चर्चा में रहा है. बताया जाता है कि सचिन जब भी अपने परिवार के साथ मसूरी आते थे तो वो इसी बंगले में रुकते थे.   

Advertisement

तोड़े जा रहे बंगले को डहेलिया बैंक के नाम से जाना जाता है. प्रशासन ने कार्रवाई को शांतिपूर्ण ढंग से निपटाने के लिए सुरक्षा के इंतजाम किए हैं. पूरे इलाके को छावनी में तब्दील किया गया.

बताया जा रहा है कि संजय नारंग ने इस बंगले के पुननिर्माण के लिए कैंट के अधिकारियों से परमिशन नहीं ली थी, जिसके बाद कोर्ट ने निर्माण को अवैध बताते हुए तोड़ने का आदेश दिया था.

कितने इलाके में फैला है ये बंगला...

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो डहेलिया बैंक 28 हजार वर्गमीटर क्षेत्र में फैला है. बता दें कि नैनीताल हाईकोर्ट ने अवैध निर्माण के चलते इसे तोड़ने का आदेश दिया था. हाईकोर्ट के इस फैसले के खिलाफ कारोबारी संजय नारंग ने सुप्रीम कोर्ट में विशेष सुनवाई याचिका दायर की थी. जिसे सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया था.

Advertisement

यही नहीं, सुप्रीम कोर्ट ने डहेलिया बैंक में किए गए अवैध निर्माण को तोड़ने के लिए 12 दिन का समय दिया था, लेकिन नारंग ने अवैध हिस्सा नहीं तुड़वाया. जिसके चलते प्रशासन कार्रवाई कर रहा है.  

सचिन ने रक्षा मंत्री से की थी बात

उल्लेखनीय है कि डहेलिया बंगला का कंस्ट्रक्शन रक्षा मंत्रालय के आईटीएम विभाग की जमीन के पचास मीटर के अंदर आता है. एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 2016 में सचिन तेंदुलकर ने तत्कालीन रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर से डहेलिया बैंक मामले पर भी बात की थी. जिसके कारण उनका नाम इस प्रॉपर्टी से जोड़ा गया, लेकिन बाद में सचिन ने इन आरोपों का खंडन भी किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement