कार में जबरन बैठा रहा था शख्स, वीडियो वायरल हुआ तो लड़की बोली- वो मेरा भाई था

इंटरनेट पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें एक शख्स लड़की को कार में जबरन बैठाता दिख रहा है. वायरल वीडियो को इंदौर का बताया गया. वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने संज्ञान लिया है. लेकिन लड़की ने पुलिस को बताया कि वीडियो मार्च महीने का है. लड़की ने पुलिस से कार्रवाई ना करने की बात कही.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • इंदौर,
  • 05 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:27 PM IST

सोशल मीडिया पर शनिवार को सुबह से ही एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें एक शख्स, लड़की को कार में जबरन बैठाता दिखाई दे रहा है. वायरल वीडियो मध्य प्रदेश के इंदौर का बताया गया है. इस मामले को इंदौर पुलिस ने संज्ञान लिया और लड़की के बारे में पता कर लिया. हालांकि, लड़की ने शिकायत दर्ज कराने से इंकार कर दिया है.

Advertisement

ये पूरा मामला विजय नगर थाना इलाके का है. पुलिस ने शनिवार शाम लड़की की तलाश के बाद बयान के लिए थाने बुलाया. लड़की ने पुलिस को बताया कि वीडियो मार्च महीने का है. उसने पुलिस से कार्रवाई ना करने का आग्रह किया. लड़की ने कार सवार को अपना भाई बताया. इस दौरान कुछ मीडियाकर्मी भी थाने पहुंचे. पत्रकारों ने वीडियो के बारे में लड़की से पूछताछ की तो उसने एक पत्रकार को थप्पड़ जड़ दिया.

'वीडियो वायरल करने वालों के खिलाफ हो एक्शन'

इस बारे में एसीपी सोनाक्षी सक्सेना ने बताया कि कार वाले वीडियो के विषय में पुलिस ने युवती को बयान के लिए बुलवाया था. लड़की के मुताबिक कार में उसके साथ भाई था और वीडियो मार्च 2022 का है. वो इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं चाहती है, बल्कि वीडियो वायरल करने वाले के खिलाफ उसने कार्रवाई के लिए पुलिस को शिकायत की है.

Advertisement

बता दें कि सुबह से ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें एक लड़की गाड़ी से निकलने की कोशिश करती है लेकिन लड़का उसे जबरन बैठाता दिखाई दे रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement