फेसबुक पर डाल दी 'लव जेहाद' वालों की सूची, सबक सिखाने का आह्वान

इस पेज पर खुलेआम 'हिंदू शेरों' से आह्वान किया गया था कि वे सूची में शामिल लोगों का शिकार करें. इसमें 102 ऐसे मर्दों-औरतों की सूची जारी की गई है, जिन्होंने दूसरे धर्म में शादी की है.

Advertisement
फेसबुक पोस्ट से फैलाया जहर फेसबुक पोस्ट से फैलाया जहर

दिनेश अग्रहरि

  • नई दिल्ली,
  • 06 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 9:37 AM IST

एक फेसबुक पोस्ट में अंतर धार्मिक शादी करने यानी कथि‍त लव जेहाद वाले 100 जोड़ों की सूची जारी कर खुलेआम इन पर हमले का आह्वान करने से सनसनी फैल गई है. सोशल मीडिया पर इस पोस्ट को लेकर जमकर लताड़ लगाई जा रही है. हालांकि राहत की बात यह रही कि फेसबुक ने 'हिंदुत्व वार्ता' नाम के इस जहर फैलाने वाले पेज को सस्पेंड कर दिया है, इसलिए अब ये पोस्ट नहीं दिख रहा.

Advertisement

टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार इस पेज पर खुलेआम 'हिंदू शेरों' से आह्वान किया गया था कि वे सूची में शामिल लोगों का शिकार करें. इसमें 102 ऐसे मर्दों-औरतों की सूची जारी की गई है, जिन्होंने दूसरे धर्म में शादी की है. यही नहीं उनके फेसबुक प्रोफाइल का लिंक भी शेयर किया गया है. यह जहरीला पोस्ट हिंदुत्व वार्ता फेसबुक पेज पर 28 जनवरी को पोस्ट किया गया था.

फेक न्यूज का खुलासा करने वाली वेबसाइट आल्ट न्यूज के अनुसार यह लिस्ट इसके पहले पिछले साल नवंबर में ही 'जस्ट‍िस फॉर हिंदूज' फेसबुक पेज पर जारी की गई थी. हालांकि, तब इसमें किसी तरह की हिंसा का आह्वान नहीं किया गया था.

सबसे चकित करने वाली बात यह है कि सोमवार को सतीश मिलावरपू नाम के एक ट्विटर यूजर ने खुलेआम कहा कि यह पेज वह संचालित करता है और उसने कहा कि 'फेसबुक पर अंतर-धार्मिक शादी करने वालों फिर वह एक पेज बनाएगा.' उसने लिखा है, 'मुझे हिंदुत्व वार्ता पेज का एडमिन होने का गर्व है. इस पर फिर एक पेज बनाऊंगा.'

Advertisement

फेसबुक के प्रवक्ता ने कहा है कि उनकी नीति समाज को सुरक्ष‍ित रखने और ऐसे जहरीले विचारों को रोकने की है. जब भी पता चलता है ऐसी सामग्री को तत्काल हटा लिया जाता है.

एक ट्विटर यूजर द्वारा फेसबुक पर इस मामले में आवाज बुलंद की गई थी. @brumbyOz नाम के ट्विटर हैंडल से हिंदुत्व वार्ता पेज के विरोध में 4 फरवरी को पोस्ट किया गया था, जिसमें इस पेज को हैंडल करने वाले लोगों की गिरफ्तारी करने की उम्मीद भी जताई गई थी. ट्विटर पर लोगों से यह भी अपील की गई कि वह अपनी फेसबुक प्रोफाइल और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मौजूद प्रोफाइल को प्राइवेसी सेटिंग के द्वारा सुरक्षित रखें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement