सैफ की जवानी जानेमन से इन 2 फिल्मों की टक्कर, कौन मारेगा बाजी?
aajtak.in | 31 जनवरी 2020, 3:35 PM IST
Jawaani Jaaneman, Gul Makai, Happy Hardy and Heer: सैफ अली खान की जवानी जानेमन रिलीज हो गई है. फिल्म को लेकर काफी बज बना हुआ है. जवानी जानेमन को हिमेश रेशमिया की फिल्म हैप्पी हार्डी एंड हीर और गुल मकई से टक्कर मिलने वाली है. हैप्पी हार्डी एंड हीर में हिमेश रेशमिया लीड रोल में हैं. वहीं गुल मकई रीम शेख मुख्य किरदार में हैं. सैफ अली खान की फिल्म जवानी जानेमन से ठीक-ठाक ओपनिंग की उम्मीद की जा रही है. जवानी जानेमन को नितिन कक्कड़ ने डायरेक्ट किया है.