Jawaani Jaaneman first reaction: बेटी की फिल्म देख इमोशनल हुईं पूजा बेदी, बताया कैसी लगी जवानी जानेमन

पूजा बेदी ने बेटी अलाया की डेब्यू फिल्म जवानी जानेमन देखी. फिल्म देखकर पूजा बेदी काफी खुश हैं और इमोशनल भी हो गईं.

Advertisement
अलाया फर्नीचरवाला और पूजा बेदी अलाया फर्नीचरवाला और पूजा बेदी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 2:01 PM IST

जवानी जानेमन 31 जनवरी को रिलीज हो रही है. फिल्म की गुरुवार रात स्क्रीनिंग भी रखी गई. फिल्म में सैफ अली खान, अलाया फर्नीचरवाला और तब्बू मुख्य भूमिकाओं में हैं. अलाया इस फिल्म से अपना डेब्यू कर रही है. उनकी मां पूजा बेदी ने ये फिल्म देखी.

पूजा बेदी को कैसी लगी फिल्म?

पूजा बेदी को बेटी की फिल्म बहुत पसंद आई. उन्होंने ट्वीट कर लिखा- बहुत इमोशनल. कास्ट एंड क्रूं और फैमिली संग जवानी जानेमन देखी. मैं बहुत हंसी. रोने लगी. फिल्म देख बहुत सारे इमोशंस से भर गई हूं. अपनी बेटी को बिग स्क्रीन पर देखकर क्या शानदार फीलिंग है. क्राफ्ट के प्रति उसका दिल और कमिटमेंट बहुत साफ है. थैंक्यूं jay shewakramani. इसी के साथ पूजा बेदी ने फिल्म स्क्रीनिंग फोटोज भी शेयर की.

Advertisement

सैफ अली खान बोले- घर पर धौंस जमाते हैं तैमूर, करीना बिगाड़ रही हैं

बता दें  कि अलाया अपनी मां पूजा बेदी से काफी करीब हैं. एक इंटरव्यू में अलाया ने अपने पेरेंट्स के तलाक पर बात की. अलाया ने कहा- 'उस वक्त मैं सिर्फ 5 साल की थी. और इस सब के बारे में मुझे कुछ खास याद नहीं है. उसके बाद का तो याद है. अलाया ने अपने पेरेंट्स के तलाक पर बात करते हुए कहा- 'उस वक्त मैं सिर्फ 5 साल की थी. और इस सब के बारे में मुझे कुछ खास याद नहीं है. उसके बाद का तो याद है.'

पूजा बेदी के तलाक पर क्या सोचती है बेटी, कैसा है सौतेली मां संग रिश्ता

अलाया पूजा बेदी और फरहान फर्नीचरवाला की बेटी हैं.  पूजा बेदी और फरहान फर्नीचरवाला की शादी 1994 में हुई थी और दोनों 2003 में अलग हो गए थे. जवानी जानेमन अलाया की डेब्यू फिल्म है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement