नए साल पर आर्मी चीफ नरवणे बोले- देश की सुरक्षा पर आंच नहीं आने देंगे

नए साल पर नए आर्मी चीफ जनरल मनोज मुकुंद नरवणे नेशनल वार मेमोरियल पहुंचे. यहां उन्होंने शहीदों को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उन्होंने कहा कि सरहदें सुरक्षित रहेंगी, तभी देश तरक्की करेगा. सेना के जवान देश को सुरक्षित रखेंगे. हम देश की सुरक्षा पर आंच नहीं आने देंगे.

Advertisement
नए आर्मी चीफ जनरल मनोज मुकुंद नरवणे (Courtesy- PTI) नए आर्मी चीफ जनरल मनोज मुकुंद नरवणे (Courtesy- PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 9:50 AM IST

  • मंगलवार को जनरल नरवणे ने आर्मी चीफ के रूप में संभाला कार्यभार
  • जनरल नरवणे ने कहा- देश की रक्षा के लिए तीनों सेनाएं पूरी तरह तैयार

नए साल पर नए आर्मी चीफ जनरल मनोज मुकुंद नरवाणे आज नेशनल वार मेमोरियल पहुंचे. यहां उन्होंने शहीदों को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान आर्मी चीफ ने देशवासियों को नए साल की शुभकामनाएं दी.

उन्होंने कहा कि सरहदें सुरक्षित रहेंगी तभी देश तरक्की करेगा. सेना के जवान देश को सुरक्षित रखेंगे. हम देश की सुरक्षा पर आंच नहीं आने देंगे. देश की रक्षा के लिए हमारी तीनों सेनाएं पूरी तरह से तैयार हैं. हम मानवाधिकारों के सम्मान पर विशेष ध्यान देंगे. सुरक्षा जागरुकता पर भी हमारा जोर होगा.

Advertisement

उन्होंने कहा कि हम लगातार सभी तरह के खतरों की निगरानी कर रहे हैं और इनका मुकाबला करने की योजना तैयार कर रहे हैं. हमारी प्राथमिकता हर वक्त सैन्य ऑपरेशन के लिए तैयार रहने की होगी. हम लगातार अपनी क्षमताओं को बढ़ाएंगे और उत्तर और पूर्वोत्तर क्षेत्र में व्यापक स्तर पर काम करेंगे.

आर्मी चीफ जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने कहा, 'मैं वाहेगुरु से प्रार्थना करता हूं कि वो मुझको आर्मी चीफ के रूप में अपनी जिम्मेदार बेहतर तरीके से निभाने की शक्ति और साहस दें.'

मंगलवार को जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने जनरल बिपिन रावत के उत्तराधिकारी के रूप में सेनाध्यक्ष का कार्यभार संभाला है. इससे पहले जनरल नरवणे भारतीय सेना के उपाध्यक्ष के रूप में सेवा दे रहे थे. वो सेना के पूर्वी कमान का नेतृत्व कर रहे थे. सेना की यह कमान चीन के साथ लगती लगभग 4,000 किलोमीटर सरहद की सुरक्षा और निगरानी की जिम्मेदारी निभाती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement