मैं सुपर पॉवर नहीं, दिसंबर तक नया अध्यक्ष मिल जाएगा: अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री बनने के बाद अमित शाह की जगह भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अगले अध्यक्ष पर लगातार अटकलें लगाई जा रही हैं. आजतक के साथ खास बातचीत में अमित शाह ने साफ किया कि वह कोई सुपर पॉवर नहीं हैं, दिसंबर तक पार्टी को अगला अध्यक्ष मिल जाएगा.

Advertisement
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (फाइल-PTI) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (फाइल-PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 11:05 PM IST

  • दिसंबर तक बीजेपी को मिल जाएगा अगला अध्यक्ष
  • 'पार्टी का अपना संविधान, पर्दे के पीछे से काम नहीं'

केंद्रीय गृह मंत्री बनने के बाद अमित शाह की जगह भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अगले अध्यक्ष पर लगातार अटकलें लगाई जा रही हैं. आजतक के साथ खास बातचीत में अमित शाह ने साफ किया कि दिसंबर तक पार्टी को अगला अध्यक्ष मिल जाएगा.

टीवी टुडे नेटवर्क के न्यूज डायरेक्टर राहुल कंवल ने इंटरव्यू के दौरान जब सवाल पूछा कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में किसकी चलती है. इस पर अमित शाह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को कोई भी पर्दे के पीछे रहकर नहीं चलाता, पार्टी का अपना संविधान है और उसी के अनुसार हमारी पार्टी चलती है. पार्टी को लेकर किसी भी तरह की अफवाह फैलाना गलत बात है. उन्होंने कहा, 'मैं सुपर पॉवर नहीं, दिसंबर तक नया अध्यक्ष मिल जाएगा.'

Advertisement

आजतक से गृह मंत्री अमित शाह की खास बातचीत

इसे भी पढ़ें- संसद सत्र के दौरान हाउस अरेस्ट नहीं थे फारूक अब्दुल्ला: अमित शाह

उन्होंने आगे कहा, 'जो लोग यह सोचते हैं कि पार्टी मैं चलाता हूं तो उन्हें कुछ भी नहीं पता. हम कांग्रेस पार्टी की तरह नहीं हैं. नया अध्यक्ष ही पार्टी चलाएगा.

'मेरे लिए दोनों काम बराबर'

बतौर गृह मंत्री और पार्टी अध्यक्ष दोनों में से काम की तुलना किए जाने पर शाह ने कहा, 'गृह मंत्री और बीजेपी अध्यक्ष ये दोनों काम मेरे लिए बराबर है. यहां भी मैं देश के लिए काम कर रहा हूं और बीजेपी अध्यक्ष के रूप में भी देश के लिए ही काम कर रहा हूं क्योंकि बीजेपी के काम और देश के विकास में कोई अंतर नहीं है.'

इसे भी पढ़ें- गृह मंत्री अमित शाह की दो टूक- महाराष्ट्र के अगले CM देवेंद्र फडणवीस ही होंगे

Advertisement

महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव की संभावनाओं के बारे में पूछे जाने पर अमित शाह ने कहा कि इन दोनों ही राज्यों में बीजेपी बेहद मजबूत स्थिति में है और हम दो तिहाई की बहुमत के साथ फिर से सरकार बनाएंगे.

इसे भी पढ़ें- आजतक से बोले अमित शाह- देशभर में लागू करेंगे NRC, सिटीजन बिल भी लाएंगे

कौन होगा अगला मुख्यमंत्री?

शिवसेना के दावे के बीच महाराष्ट्र चुनाव में बीजेपी की जीत पर अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, के सवाल पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि राज्य में देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में ही महाराष्ट्र का चुनाव लड़ा जा रहा है और चुनाव के बाद भी वही मुख्यमंत्री बनेंगे.

उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र और हरियाणा की जनता हमारे साथ है. देवेंद्र फडणवीस और मनोहर लाल खट्टर की सरकार ने अपने-अपने राज्यों में अच्छा काम किया है. फडणवीस ही महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री होंगे. शिवसेना की ओर से अगला मुख्यमंत्री का दावा किए जाने पर शाह ने जोर देकर कहा कि फडणवीस ही अगले मुख्यमंत्री होंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement