कोरोना संकट के कारण टल सकती है हज-2020 की यात्रा

भारतीय हज कमेटी ने हज-2020 पर जाने के लिए चयनित लोगों से कहा है कि हज पर नहीं जाने की इच्छा रखने वाले लोग अपने पैसे वापस ले सकते हैं.

Advertisement
हज कमेटी ने कही पैसे वापस करने की बात हज कमेटी ने कही पैसे वापस करने की बात

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 जून 2020,
  • अपडेटेड 4:43 PM IST
  • भारत से हज पर लोगों के जाने की संभावना बहुत कम
  • जो हज पर नहीं जाना चाहते पैसे ले सकते हैं वापस

कोरोना महामारी के कारण इस साल भारत से हज पर लोगों के जाने की संभावना बहुत कम हो गई है. हालांकि अंतिम निर्णय, सऊदी अरब की ओर से आगे की स्थिति के बारे में जानकारी दिए जाने के बाद होगा. भारतीय हज कमेटी ने हज-2020 पर जाने के लिए चयनित लोगों से कहा है कि हज पर नहीं जाने की इच्छा रखने वाले लोग अपने पैसे वापस ले सकते हैं.

Advertisement

एक शीर्ष सूत्र ने बताया, 'सऊदी अरब में भी कोरोना मामले लगातार बढ़ रहे हैं. हमारे यहां से दो लाख लोगों को जाना है. हमारी तैयारी थी, लेकिन अब समय बहुत कम बचा है. हम सऊदी अरब की ओर से आधिकारिक तौर पर जानकारी आने का इंतजार कर रहे हैं.' 

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, 'इस बार भारत से हज पर लोगों के जाने की संभावना बहुत कम है.' 

हज कमेटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मकसूद अहमद खान की तरफ से जारी परिपत्र के मुताबिक हज-2020 में कुछ सप्ताह का समय बचा है और अब तक सऊदी अरब की तरफ से आगे की स्थिति के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है. ऐसे में फैसला किया गया है कि हज यात्रा पर नहीं जाने के इच्छुक लोगों को उनके द्वारा जमा कराई गई रकम वापस की जाएगी. उन्होंने कहा कि लोगों को पैसे बिना किसी कटौती के वापस किए जाएंगे.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

गौरतलब है कि सऊदी अरब में कोरोना वायरस के मामले लगातार सामने आ रहे हैं तथा वहां की सरकार ने अब तक हज को लेकर कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया है.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

इस बीच कुछ देशों ने अपने लोगों को इस बार हज के लिए नहीं भेजने का फैसला कर लिया है. इनमें सबसे प्रमुख नाम इंडोनिशया का है जो दुनिया की सबसे ज्यादा मुस्लिम आबादी वाला देश है. हज-2020 जुलाई के आखिर और अगस्त महीने की शुरुआत के बीच की अवधि में प्रस्तावित है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement