Advertisement

Sarkari Jobs 2020: 12वीं पास भी करें दिल्ली वन विभाग में नौकरी, आज से शुरू आवेदन

aajtak.in | 27 जनवरी 2020, 3:29 PM IST

Government Jobs 2020 Live Updates: बहुत सारे युवाओं में सरकारी नौकरी पाने की हसरत होती है. अच्छी बात यह है कि 10वीं पास से लेकर उच्च शिक्षित अभ्यर्थियों के लिए देश में सरकारी नौकरियों की कमी नहीं है. आप अपनी योग्यता के अनुरूप इन नौकरियों के लिए आवेदन कर सकते हैं. यहां हम आपको विभिन्न सरकारी विभागों में निकलने वाली नौकरियों के बारे में जानकारी देंगें. हालांकि, हम आपको यह सलाह देते हैं कि नौकरियों से जुड़े डिटेल्स संबंधित विभाग या संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर क्रॉस चेक जरूर करें. आइए जानते हैं नौकरियों से जुड़ी डिटेल.....

2:43 PM (5 वर्ष पहले)

12वीं पास भी करें दिल्ली वन विभाग में नौकरी

Posted by :- Sana Zaidi
Delhi Forest department Jobs: दिल्ली वन विभाग ने फॉरेस्ट गार्ड (Forest Guard), फॉरेस्ट रेंजर (Forest Ranger) और वाइल्ड लाइफ गार्ड (Wildlife Guard) के पदों पर वैकेंसी निकाली है. जिसमें 12वीं पास से लेकर ग्रेजुएट तक एप्लाई कर सकते हैं. वेतनमान ₹5200-20200 से लेकर 35,400-1,12,400 रुपये तक होगा. इसके लिए आज यानी 14 जनवरी से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं. आवेदन की अंतिम तारीख 13 फरवरी 2020 है. इच्छुक उम्मीदवार ज्यादा जानकारी के लिए विभाग की आधिकारिक वेबसाइट forest.delhigovt.nic.in/ पर भी देख सकते हैं या यहां क्लिक कर पूरी जानकारी देख सकते हैं.
1:39 PM (5 वर्ष पहले)

हर साल 6 लाख रुपये कमाने का मौका, ऐसे करें आवेदन

Posted by :- Sana Zaidi
कोल इंडिया ने मैनेजमेंट ट्रेनी के 1326 पदों आवेदन मांगे हैं. इन पदों पर वह उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने किसी भी मान्यता प्राप्त से B.E./B.Tech, MBA या CA किया हो. सभी पदों पर आवेदन करने के लिए जनरल, ओबीसी, इडब्लूएस कैटेगरी के लोगों के लिए 1000 रुपये फीस देनी होगी. जबकि SC/ST कैटेगरी के उम्मीदवारों को कोई फीस नहीं देनी होगी. आवेदन करने की आखिरी तारीख 19 जनवरी 2020 है.
1:30 PM (5 वर्ष पहले)

8 फरवरी तक कर सकते हैं आवेदन

Posted by :- Sana Zaidi
आवेदन करने की तारीख  8 जनवरी 2020 है जबकि आवेदन की अंतिम तिथि 6 फरवरी 2020 है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rcf.indianrailways.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. भर्ती का नोटिफिकेशन देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
Advertisement
1:28 PM (5 वर्ष पहले)

महिलाओं के लिए फ्री आवेदन

Posted by :- Sana Zaidi
इन सभी पदों पर आवेदन करने के लिए ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 100 रुपये फीस देनी होगी. जबकि  SC/ST कैटेगरी और महिलाओं के लिए कोई फीस नहीं देनी होगी.
1:22 PM (5 वर्ष पहले)

कौन कर सकता है अप्लाई

Posted by :- Sana Zaidi
RRB Recruitment 2020 में निकले पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की उम्र 15 साल से 24 साल के बीच होनी चाहिए. इसके साथ ही किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं पास की परीक्षा पास होना जरूरी है.
1:03 PM (5 वर्ष पहले)

10वीं पास लोगों के लिए रेलवे में नौकरी का मौका

Posted by :- Sana Zaidi
RRB Recruitment 2020: रेलवे में 10वीं पास के लिए नौकरी का मौका है. एक्ट अप्रेंटिस के 400 पदों पर नौकरी निकाली गई है. जिसमें कई पदों पर वैकेंसी हैं.

Fitter   

Welder (G&E)   

Machinist   

Painter (G)   

Carpenter   

Mechanic (Motor Vehicle)   

Electrician   

Electronic Mechanic   

AC& Ref. Mechanic
11:33 AM (5 वर्ष पहले)

जानिए कब होगा एग्जाम?

Posted by :- Sana Zaidi
SBI Clerk Vacancy 2020 के लिए प्रिलिम्स परीक्षाएं फरवरी या मार्च में होने की उम्मीद है. वहीं, मुख्य परीक्षा 19 अप्रैल 2020 को होने की उम्मीद है.
11:26 AM (5 वर्ष पहले)

3 जनवरी से 26 जनवरी तक ऑनलाइन कर सकते हैं आवेदन

Posted by :- Sana Zaidi
SBI Clerk Vacancy 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन 3 जनवरी से शुरू हो चुका है. वहीं, अंतिम तारीख 26 जनवरी 2020 है. फीस भुगतान की आखिरी तारीख भी 26 जनवरी ही है.
Advertisement
11:19 AM (5 वर्ष पहले)

जनरल और OBC आवेदकों के लिए 750 रुपये फीस

Posted by :- Sana Zaidi
SBI Clerk Recruitment 2020 के लिए आवेदन फीस जनरल, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी के लिए 750 रुपये होगी. वहीं, एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी श्रेणी के लिए आवेदन निशुल्क होगा. फीस डेबिट या क्रेडिट कार्ड के अलावा इंटरनेट बैंकिंग या चालान के लिए भरी जा सकती है.
11:17 AM (5 वर्ष पहले)

अप्लाई करने के लिए कितनी हो उम्र?

Posted by :- Sana Zaidi
SBI Clerk Vacancy 2020 के लिए अर्हता की बात करें तो उम्मीदवार की उम्र 20 साल से 28 साल के बीच होनी चाहिए. उम्र की गणना 1 जनवरी 2020 से होगी. उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी वर्ग में ग्रेजुएट होना या उसके समकक्ष केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त डिग्री होना जरूरी है.
11:15 AM (5 वर्ष पहले)

SBI में क्लर्क के लिए 8000 पदों पर भर्तियां

Posted by :- Sana Zaidi
SBI Clerk Recruitment 2020 के तहत जिन 8000 पदों पर भर्तियां होनी हैं, उनमें 3447 जनरल, 790 ईडब्ल्यूएस, 1214 एससी, 746 एसटी और 1803 ओबीसी वर्ग के लिए आरक्षित हैं। वहीं, बैकलॉग जूनियर असोसिएट्स के 134 पदों में 130 अनुसूचित जाति (SC) जबकि 4 पद ओबीसी (OBC) के लिए आरक्षित हैं.
11:02 AM (5 वर्ष पहले)

SBI में नौकरी का मौका, ग्रेजुएट कर सकतें हैं अप्लाई

Posted by :- Sana Zaidi
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने SBI Clerk Recruitment 2020 के तहत 8 हजार से ज्यादा Junior Associates (Clerk) पदों के लिए भर्तियां निकाली हैं. ग्रेजुएशन कर चुके अभ्यर्थी इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं.  आवेदन करने की आखिरी तारीख 26 जनवरी 2020 है.  SBI Clerk Vacancy 2020 भर्तियों के लिए 8000 जूनियर असोसिएट्स (कस्टमर सपोर्ट ऐंड सेल्स) नियमित पद हैं. वहीं, जूनियर असोसिएट्स की 134 बैकलॉग रिक्तियां हैं. यानी कुल 8134 पदों पर भर्तियां होनी हैं.