गोवा के सीएम मनोहर पर्रिकर इन दिनों बीमार चल रहे हैं. कैंसर से जिंदगी की जंग लड़ रहे पर्रिकर बीमारी की वजह से बेहद कमजोर नजर आ रहे हैं, लेकिन बीमारी के बावजूद वह अपने काम से पीछे नहीं हट रहे हैं. रविवार को सीएम मनोहर पर्रिकर गोवा में बन रहे जुआरी ब्रिज और तीसरे मांडवी ब्रिज का जायजा लेने पहुंचे. समाचार एजेंसी एएनआई ने उनकी तस्वीरें जारी की है.
एक तस्वीर में सीएम मनोहर पर्रिकर राज्य के पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों के साथ काम के बारे में बात करते दिख रहे हैं. तस्वीर में मनोहर पर्रिकर के नाक से दवा की एक पाइप निकली दिख रही है. इलाज के दौरान भी वे काफी सक्रिय दिख रहे हैं. बीमारी की वजह से उनका शरीर काफी कमजोर दिख रहा है. हालांकि उनकी गतिशीलता में कोई कमी नहीं दिख रही है. एक दूसरी तस्वीर में वह ब्रिज के ऊपर से नीचे की ट्रैफिक का जायजा ले रहे हैं.
पन्ना लाल