आज (बुधवार) सेना दिवस है. इस मौके पर आर्मी चीफ जनरल एम एम नरवणे ने सभी सैनिकों, शहीदों और उनके परिवार को याद किया है. अपने संदेश में आर्मी चीफ ने कहा है कि बीते साल सेना ने राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े कई चुनौतियों का सफलतापूर्वक सामना किया है. उन्होंने कहा कि जब भी हमारे सैनिकों और अधिकारियों को चुनौती दी गई, उन्होंने दुश्मन को सबक सिखाया है.
सेना प्रमुख ने पत्र में लिखा, देश की रक्षा में प्राण न्योछावर करने वाले वीर सपूतों को सलाम. उनकी सेवा देश को हमेशा प्रेरित करती रहेगी ताकि सुरक्षा और एकता बनाए रखने के लिए सेना अनवरत अपनी प्रतिबद्धताओं के मुताबिक आगे बढ़ती रहे. ये हमारी सेना ही है जो दुनिया की अति कठिन सीमाओं पर दिन रात चौकसी में तैनात रहती है उनके परिजन उनकी मदद में हमेशा तत्पर रहते हैं.
सेना प्रमुख ने कहा, हम अपने मू्ल्यों को बनाए रखने के लिए अपनी कोशिश निरंतर जारी रहेंगे और अपना सबसे अच्छा योगदान समर्पित करेंगे. राष्ट्र और देश के लोगों की सेवा में सेना हमेशा तैयार है और उनकी सुरक्षा हमारी सबसे बड़ा कर्तव्य है.
aajtak.in