देश भर में आज मनाई जा रही मकर संक्रांति, CM योगी ने गोरखनाथ मंदिर में चढ़ाई खिचड़ी

आज देश भर में मकर संक्रांति का त्यौहार मनाया जा रहा है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस वक्त अपने गृह शहर गोरखपुर में हैं. मकर संक्रांति के मौके पर सीएम योगी गोरखनाथ मंदिर पहुंचे और पूजा अर्चना की.

Advertisement
गोरखनाथ मंदिर में CM योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो) गोरखनाथ मंदिर में CM योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • गोरखपुर,
  • 15 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 12:29 PM IST

  • वाराणसी से गंगा सागर तक स्नान करने उमड़े श्रद्धालु
  • बाबा गोरक्षनाथ को CM योगी ने चढ़ाई खिचड़ी

आज देश भर में मकर संक्रांति का त्यौहार मनाया जा रहा है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस वक्त अपने गृह शहर गोरखपुर में हैं. मकर संक्रांति के मौके पर सीएम योगी गोरखनाथ मंदिर पहुंचे और पूजा अर्चना की.

मकर संक्रांति के दिन गोरक्षपीठाधीश्वर को पहली खिचड़ी गोरखनाथ पीठ के महंत की तरफ से अर्पित की गई. गोरखनाथ पीठ के महंत सीएम योगी आदित्यनाथ ही हैं. इसके बाद नेपाल नरेश की ओर से भेजी गई खिचड़ी और विशेष प्रसाद बाबा गोरक्षनाथ को चढ़ाया गया.

Advertisement
श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

इस मौके पर वाराणसी, इलाहाबाद, हरिद्वार समेत कई स्थानों पर हजारों श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा रहे हैं.

ये है शुभ मुहुर्त

इस त्योहार के दिन स्नान, दान के साथ भगवान सूर्य की पूजा का विशेष महत्व है. आज यानी 15 जनवरी को प्रात: सूर्योदय से 08.32 बजे तक संक्रांति का विशेष पुण्यकाल और इसके बाद सूर्यास्त तक संक्रांति का सामान्य पुण्यकाल रहेगा. कुल मिलाकर बुधवार को सूर्योदय से सूर्यास्त तक पुण्यकाल होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement