असम के सिंगटम और दिक्चू रोड़ पर भारी बारिश के कारण एक कार झरने में बह गई. इसमें सवार सभी पांच लोग कार के अंदर ही फंस गए. तड़के सुबह 5:30 बजे सीमा सड़क संगठन यानी बीआरओ के कर्मयोगियों ने सभी पांच लोगों को सुरक्षित निकाला.
जानकारी के मुताबिक, असम में 11 जून को तड़ाके सुबह 3:30 बजे भारी बारिश हुई. इस दौरान सिंगटम और दिक्चू रोड़ पर बह रहे झरने का बहाव अचानक इतना तेज हो गया कि वहां बनी सड़क का कुछ हिस्सा पानी में बह गया.
वहीं, इस रोड़ से जा रही बोलेरो के चालाक को अंधेरे के कारण कुछ समझ नहीं आया. उसने पानी के तेज बहाव में बोलेरो को निकालने की कोशिश की. मगर, पानी का बहाव इतना तेज था कि गाड़ी भी उसके साथ बह गई.
तेज बहाव पानी और खाई के बीच फंसी गाड़ी
बोलेरो में सवार चालाक सहित पांच लोग गाड़ी में ही फंस गए. गनीमत रही कि छोटी चट्टानों के सहारे गाड़ी फंस गई और खाई में गिरने से बच गई. गाड़ी के दरवाजे के एक तरफ पानी का तेज बहाव था, तो दूसरी तरफ चट्टान. इस कारण सभी यात्री गाड़ी में ही फंस गए.
इसके बाद घटना की जानकारी मिलते ही बीआरओ की टीम ने स्वातिक प्रोजेक्ट के तहत अपने कर्मयोगियों को तुरंत घटना स्थल पर भेजा. जहां बीआरओ के कर्मयोगियों ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया.
एक घंटे चले रेस्क्यू के दौरान सभी को बचाया
बीआरओ के कर्मयोगियों ने करीब एक घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद काफी मशक्कत करते हुए यात्रियों को बचा लिया. मगर, पानी के तेज बहाव के कारण वे बोलेरो को नहीं निकाल सके. इसके बाद बीआरओ के अधिकारी ने गाड़ी को निकालने के लिए कई मशीनें भेजी.
कर्मयोगियों ने जेसीबी, डोजर, ट्रैक्ड एक्सवेटर और पेवर की मदद से करीब 9:30 बजे बोलेरो को बाहर निकाला. इसके बाद बीआरओ ने भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन के मलबे को जेसीबी की मदद हटाया. सुबह करीब 10:00 बजे तक बीआरओ ने मार्ग के दोनों तरफ से मलबे को हटाया और यातायात को सुचारु रूप से चालू करवाया.
अनुपम मिश्रा