सुषमा के नक्शे-कदम पर एस जयशंकर, ट्विटर पर महिला ने मांगी मदद तो दिया ये जवाब

एस जयशंकर के कार्यभार संभालने के बाद शनिवार को रिंकी नाम की एक महिला ने विदेश मंत्री को टैग करते ट्वीट किया और मदद की गुहार लगाई. जिसके बाद विदेश मंत्री एस जयशंकर उनकी मदद के लिए सामने आए.

Advertisement
विदेश मंत्री एस जयशंकर (फाइल फोटो) विदेश मंत्री एस जयशंकर (फाइल फोटो)

सना जैदी

  • नई दिल्ली,
  • 02 जून 2019,
  • अपडेटेड 3:34 PM IST

देश के नए विदेश मंत्री एस जयशंकर अपने मंत्रालय का कार्यभार संभालते ही एक्टिव हो गए हैं और पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के नक्शे-कदम पर चल रहे हैं. दरअसल, महिला ने ट्विटर के जरिए मदद की गुहार लगाई तो विदेश मंत्री ने तुरंत मदद का आश्वासन दिया. बता दें कि पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ट्विटर पर काफी एक्टिव रहती थीं और मदद की गुहार लगाने पर तुरंत आश्वासन देते हुए सहायता करती थीं.

Advertisement

एस जयशंकर के कार्यभार संभालने के बाद शनिवार को रिंकी नाम की एक महिला ने विदेश मंत्री को टैग करते ट्वीट किया और मदद की गुहार लगाई. जिसमें उसने लिखा, मेरी बेटी दो साल की है. मैं उसको वापस पाने के लिए 6 महीने से संघर्ष कर रही हूं. वह अमेरिका में है और मैं भारत में हूं, मेरी मदद करें. मैं आपके जवाब का इंतजार कर रही हूं.

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने महिला के तुरंत जवाब देते हुए लिखा, अमेरिका में हमारे राजदूत पूरी मदद करेंगे. आप सारी जानकारी उनको दें. वहीं महालक्ष्मी नाम की एस महिला ने ट्विटर के जरिए विदेश मंत्री से मदद मांगी. उसने कहा कि हम परिवार के साथ जर्मली और इटली ट्रिप पर हैं, मेरे पति और बेटे का पासपोर्ट मेरे बैग के साथ चोरी हो गया है. हमें 6 जून को भारत लौटना है.मैं कृपया मेरी मदद करें. इस ट्वीट पर भी विदेश मंत्री ने जवाब दिया.

Advertisement

 इसके अवाला वहीं एक अन्य महिला ने अपने पति को कुवैत से वापस बुलाने के लिए ट्वीट किया तो जयशंकर ने तुरंत जवाब देते हुए कहा कि कुवैत में हमारे राजदूत इस पर काम कर रहे हैं. उनके संपर्क में रहें. नए विदेश मंत्री एस जयशंकर पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की तरह ही मदद की गुहार को गंभीरता से लेते हुए तुरंत जवाब दे रहे हैं.

 गौरतलब है कि ट्विटर के जरिए भारतीयों की मदद करने के लिए सुषमा स्वराज की खूब तारीफ होती रही है और एक जयशंकर ने विदेश मंत्री नियुक्त होने के बाद अपने पहले ट्वीट में सुषमा स्वराज के नक्शेकदम पर चलने की बात कही थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement