पंजाब के अमृतसर में हुए भीषण रेल हादसे में नया मोड़ आ गया है. दशहरा कमेटी ने बाकायदा खत लिखकर पुलिस से सुरक्षा व्यवस्था की मांग की थी. साथ ही पुलिस ने दशहरा कार्यक्रम आयोजित करने की मंजूरी भी दी थी. वहीं इस कार्यक्रम का आयोजन सौरभ मदान ने किया था. वह वार्ड काउंसिलर विजय मदान के पति हैं. वे सिद्धू फैमिली के करीबी हैं.पढ़ें शाम की 5 बड़ी खबरें.
1- अमृतसर रेल हादसे में नया मोड़! पुलिस ने दी थी रावण दहन की मंजूरी
पंजाब के अमृतसर में हुए भीषण रेल हादसे में नया मोड़ आ गया है. इस हादसे से रेलवे और स्थानीय प्रशासन बेशक पल्ला झाड़ने की कोशिश कर रहा हो, लेकिन हकीकत यह है कि दशहरा कमेटी ने बाकायदा खत लिखकर पुलिस से सुरक्षा व्यवस्था की मांग की थी. साथ ही पुलिस ने दशहरा कार्यक्रम आयोजित करने की मंजूरी भी दी थी.
2- अमृतसर हादसा: सिद्धू फैमिली का करीबी है दहन का आयोजक
पंजाब में अमृतसर के पास शुक्रवार को रावण दहन के दौरान भयावह ट्रेन हादसा हुआ. हादसे में 60 लोगों की मौत हो गई. यहां रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन सौरभ मदान ने किया था. वह वार्ड काउंसिलर विजय मदान के पति हैं.
3- अमृतसर ट्रेन हादसाः मरते-मरते कई को जिंदगी दे गया 'रावण'
अमृतसर रेल हादसे में मारे गए लोगों में रावण का रोल निभाने वाले दलबीर सिंह भी हैं, जो अपनी भूमिका खत्म कर घर लौट रहे थे, उन्हें क्या पता था कि उनकी मौत राम के बाणों से नहीं रावण के रूप में आ रही तेज रफ्तार ट्रेन से हो जाएगी.
4- फरीदाबाद में एक और 'बुराड़ी कांड', परिवार के 4 लोगों ने की खुदकुशी
फरीदाबाद के दयालबाग कॉलोनी में एक ही परिवार के 4 लोगों ने खुदकुशी कर ली है. खुदकुशी करने वालों में तीन बहनें और एक भाई है. पुलिस ने मौके से सुसाइड नोट बरामद किया है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
5- ऋषभ का वनडे डेब्यू तय, विंडीज के खिलाफ टीम इंडिया का ऐलान
ऋषभ पंत के वनडे में डेब्यू करने का लंबा इंतजार आखिरकार खत्म हो गया. 21 साल का यह विकेटकीपर बल्लेबाज गुवाहाटी में वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के पहले वनडे में डेब्यू करेगा.
देवांग दुबे गौतम