ऋषभ का वनडे डेब्यू तय, विंडीज के खिलाफ टीम इंडिया का ऐलान

21 साल का यह विकेटकीपर बल्लेबाज गुवाहाटी में वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के पहले वनडे में डेब्यू करेगा. भारतीय टीम में मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज मनीष पांडे के होते हुए टीम मैनेजमेंट ने ऋषभ पंत को उन पर तरजीह दी है.

Advertisement
Rishabh Pant (फोटो - Twitter) Rishabh Pant (फोटो - Twitter)

तरुण वर्मा

  • गुवाहाटी,
  • 20 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 2:54 PM IST

ऋषभ पंत के वनडे में डेब्यू करने का लंबा इंतजार आखिरकार खत्म हो गया. 21 साल का यह विकेटकीपर बल्लेबाज गुवाहाटी में वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के पहले वनडे में डेब्यू करेगा.

भारतीय टीम में मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज मनीष पांडे के होते हुए टीम मैनेजमेंट ने ऋषभ पंत को उन पर तरजीह दी है. कल यानी रविवार से शुरू हो रहे पहले वनडे मैच से एक दिन पहले भारत ने अपने 12 खिलाड़ियों के नामों की घोषणा कर दी.

Advertisement

भारतीय टीम प्रबंधन ने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद को घोषित किए गए 12 खिलाड़ियों में शामिल किया. टीम इंडिया की चुनौती मिडिल ऑर्डर की परेशानी को सुलझाने की रहेगी. एशिया कप में आराम के बाद विराट के आने से टीम की बल्लेबाजी मजबूत हुई है.

महेंद्र सिंह धोनी पिछले कुछ समय से रन नहीं बना पा रहे है और उन पर इस सीरीज के दौरान बेहतर प्रदर्शन कर खुद को साबित करने का दबाव रहेगा.

ऋषभ पंत ने टेस्ट सीरीज में आक्रामक बल्लेबाजी की थी. पंत को स्पेशिलस्ट बल्लेबाज के रूप में मौका मिलेगा. हालांकि चीफ सेलेक्टर एमएसके प्रसाद कह चुके हैं कि वर्ल्ड कप तक धोनी विकेटकीपर के रूप में पहली पसंद होंगे.

अंबति रायडू को अपनी जगह पक्की करने के लिए लगातार बेहतर प्रदर्शन करना होगा. रवींद्र जडेजा ने एशिया कप में मिले मौके का पूरा लाभ उठाया और घरेलू परिस्थितियों में भी वे दमदार प्रदर्शन कर वर्ल्ड कप के लिए जगह पक्की करना चाहेंगे.

Advertisement

गुवाहाटी वनडे के लिए भारत की 12 मेंबर टीम: शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), अंबति रायडू, ऋषभ पंत, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, खलील अहमद.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement