Advertisement

कैसा रहा मोदी 2.0 का पहला साल? एजेंडा आजतक में सत्तापक्ष और विपक्षी दिग्गजों से हुए सवाल

aajtak.in | 30 मई 2020, 9:50 PM IST

e-Agenda AajTak, 1 Year Of Modi Govt: मोदी सरकार 2.0 के सत्ता पर काबिज हुए एक साल पूरा होने के मौके पर आजतक पर ई-एजेंडा का मंच सजा. इस खास कार्यक्रम में सत्ता पक्ष और विपक्ष के कई नेताओं ने शिरकत की. मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल की पहली वर्षगांठ पर एक तरफ जहां दिग्गज मंत्रियों ने कामकाज का लेखा-जोखा दिया वहीं विपक्ष के नेताओं ने भी सरकार के कामकाज पर अपनी राय रखी. ई-एजेंडा आजतक का कार्यक्रम सुबह 10 बजे शुरू हुआ और रात 8 बजे गृह मंत्री अमित शाह के आखिरी सत्र के साथ इसकी समाप्ति हुई.

9:03 PM (5 वर्ष पहले)

मैं नहीं पार्टी तय करती है मेरी भूमिका: अमित शाह

Posted by :- Kunal kaushal
कार्यक्रम के दौरान पार्टी में अपने पद के सवाल पर गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मेरी भूमिका मैं नहीं पार्टी तय करती है. बिहार और बंगाल जैसे बड़े राज्यों में चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि बिहार में हम बहुत अच्छी स्थिति में हैं और बंगाल में हम इस बार जीत दर्ज करेंगे.
8:51 PM (5 वर्ष पहले)

सीमाओं की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं: गृह मंत्री

Posted by :- Kunal kaushal
चीन से सीमा पर तनाव को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि सीमाओं की सुरक्षा और भारत के सामरिक हितों पर मोदी सरकार कभी कोई समझौता नहीं करेगी. चीन से टेंशन पर बातचीत को लेकर उन्होंने कहा हम दोनों मोर्चों पर काम कर रहे हैं. कूटनीतिक स्तर पर भी और सैन्य स्तर पर भी भारतीय हितों पर ही बात होगी.


Advertisement
8:32 PM (5 वर्ष पहले)

मजदूरों से नहीं लिया गया है कोई किराया: अमित शाह

Posted by :- Kunal kaushal
प्रवासी मजदूरों से रेल किराये को लेकर पूछे गए सवाल पर गृह मंत्री ने कहा कि कुछ लोगों ने यह अफवाह उड़ाई की मजदूरों से पैसे लिए गए लेकिन यह सच नहीं है. उन्होंने कहा कि प्रवासी मजदूरों का 85 फीसदी किराया रेलवे ने खुद दिया है जबकि 15 फीसदी खर्च राज्य सरकारों ने उठाया है. प्रवासी मजदूरों से कोई पैसा नहीं लिया गया है बल्कि घर पहुंचने पर उन्हें कही 1000 कहीं 500 रुपये की आर्थिक मदद दी गई है.
8:19 PM (5 वर्ष पहले)

अनलॉक 1 मतलब संयम के साथ गतिविधि

Posted by :- Kunal kaushal
अनलॉक 1 पर गृह मंत्री अमित शाह ने इसका मतलब समझाते हुए कहा कि संयम के साथ तमाम गतिविधियों को शुरू किया जाएगा. जहां कंटेनमेंट जोन होंगे वहां सख्ती लागू रहेगी लेकिन जहां परिस्थितियां बेहतर है वहां जन-जीवन सामान्य होगा.


8:13 PM (5 वर्ष पहले)

महामारी से सिर्फ सरकार नहीं पूरा देश लड़ रहा है: अमित शाह

Posted by :- Kunal kaushal
लॉकडाउन 4.0 के बाद अनलॉक 1 को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि भारत में जितनी आपदा और महामारी आई है उससे सरकारें लड़ी है. हर बार परिवर्तन सरकारें लाती थी लेकिन इस बार पूरा देश लड़ रहा है. लोगों ने जनता कर्फ्यू, थाली बजाकर, और कोरोना वॉरियर्स का सम्मान कर देश को इस महमारी के खिलाफ मजबूत किया. उन्होंने कहा कि लोगों के सहयोग की बदौलत ही हम कोरोना के खिलाफ दूसरे देशों से बेहतर स्थिति में हैं.

8:06 PM (5 वर्ष पहले)

तीन बिन्दुओं पर 6 साल से काम कर रही मोदी सरकार: अमित शाह

Posted by :- Kunal kaushal
आजतक के खास कार्यक्रम ई-एजेंडा में देश के गृह मंत्री अमित शाह ने भी शिरकत की. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीते 6 साल से देश आगे बढ़ रहा है. साल 2014 में तीन बिन्दुओं पर काम शुरू किया गया. सबसे पहले 60  करोड़ गरीबों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए काम शुरू किया गया, दूसरा देश के अर्थतंत्र को मजबूत करने के लिए 5 ट्रिलियन डॉलर का लक्ष्य रखा गया और तीसरा देश की आतंरिक और बाहरी सुरक्षा को मजबूत करने पर बल दिया गया.

7:42 PM (5 वर्ष पहले)

गहलोत बोले-भीलवाड़ा के बाद हमारा जयपुर मॉडल भी कामयाब

Posted by :- Kunal kaushal
राजस्थान में कोरोना के संक्रमण पर नियंत्रण को लेकर सीएम गहलोत ने कहा कि भीलवाड़ा के बाद हमारा जयपुर मॉडल भी कामयाब रहा जिससे संक्रमण को बहुत हद तक नियंत्रित किया गया.


Advertisement
7:36 PM (5 वर्ष पहले)

आर्थिक गतिविधियों को शुरू करना जरूरी: गहलोत

Posted by :- Kunal kaushal
आज तक के खास कार्यक्रम ई-एजेंडा में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी शिरकत की. उन्होंने लॉकडाउन 5.0 में छूट को लेकर कहा कि लॉकाडाउन हमेशा के लिए नहीं रखा जा सकता है. इसलिए आर्थिक गतिविधियों को शुरू करना जरूरी है
6:23 PM (5 वर्ष पहले)

नीतीश के नेतृत्व में बिहार चुनाव: नड्डा

Posted by :- Kunal kaushal
जेपी नड्डा ने एक बार फिर साफ किया कि बिहार में विधानसभा चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा. बीजेपी वहां अकेले चुनाव नहीं लड़ेगी. नीतीश कुमार वहां एनडीए के नेता होंगे.
6:20 PM (5 वर्ष पहले)

आलोचना सकारात्मक होनी चाहिए: नड्डा

Posted by :- Kunal kaushal
मोदी सरकार की आलोचनाओं को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि सरकार आलोचनाओं को सकारात्मक तौर पर लेती है और उसी हिसाब से अपने फैसलों में सुधार भी करती है.

6:16 PM (5 वर्ष पहले)

कोरोना के साये में हम काम करने के लिए तैयार- नड्डा

Posted by :- Kunal kaushal
कोरोना संकट के बीच कामकाज के बदलते तौर तरीकों को लेकर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि कोरोना के साये में हम काम करने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी के बूथ लेवल कार्यकर्ता भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मीटिंग में हिस्सा लेते हैं.

6:06 PM (5 वर्ष पहले)

लॉकडाउन में पहले के मुकाबले ज्यादा काम: जे पी नड्डा

Posted by :- Kunal kaushal
ई-एजेंडा में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि हम लॉकडाउन में पहले के मुकाबले ज्यादा काम कर रहे हैं. सभी राज्यों के नेताओं और संगठन के अधिकारियों से हर दूसरे दिन मीटिंग होती है.
Advertisement
6:01 PM (5 वर्ष पहले)

1 लाख बेड कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित: सीएम योगी

Posted by :- Kunal kaushal
कोरोना वायरस को लेकर सरकार की व्यवस्था को लेकर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश अकेला ऐसा राज्य होगा जहां अस्पतालों में एक लाख बेड सिर्फ कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित है.
5:50 PM (5 वर्ष पहले)
5:48 PM (5 वर्ष पहले)

प्रवासियों के लिए स्किल डवलपेंट करना प्राथमिकता: सीएम योगी

Posted by :- Kunal kaushal
प्रवासियों के लिए स्किल डवलपेंट करना और सामाजिक सुरक्षा की जिम्मेदारी हमारी गारंटी है. उसे सम्मानजनक ढंग से आगे बढ़ने का मौका दे रहे हैं. आज के दिन हमारे पास अकेले मनरेगा में प्रतिदिन 40 लाख लोग काम कर रहे हैं. नौकरी और रोजगार की कमी यूपी में नहीं पड़ेगी.
5:38 PM (5 वर्ष पहले)

देश ने देखा कांग्रेस का फर्जीवाड़ा: सीएम योगी

Posted by :- Kunal kaushal
प्रवासियों के लिए बस विवाद पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश ने एक बार फिर कांग्रेस का फर्जीवाड़ा देखा, टेंपो और दूसरी गाड़ियों के नंबर बस के नाम पर दे दिए गए. कांग्रेस ने देश के लोगों के साथ भद्दा मजाक किया. कांग्रेस की कथनी और करनी को जनता जान रही है. इसलिए 2014, 2017, 2019 में लोगों ने उन्हें सबक सिखाया है.

5:27 PM (5 वर्ष पहले)

प्रवासी मजदूरों को राज्य में ही काम देने का लक्ष्यः योगी

Posted by :- Kunal kaushal
प्रवासी मजदूरों के राज्य वापस लौटने को लेकर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 30 लाख मजदूर राज्य में वापस लौटे हैं. सबको राज्य में ही काम देने का हमारा लक्ष्य है.

Advertisement
5:14 PM (5 वर्ष पहले)

मोदी हैं तो मुमकिन है: सीएम योगी

Posted by :- Kunal kaushal
पिछले एक साल में जो फैसले मोदी सरकार ने लिए वो भारत के हित में महत्वपूर्ण थे. ये कड़े और बड़े फैसले थे. ये 135 करोड़ लोगों के हितों वाले फैसले थे. इसीलिए हम चुनावों में कहते थे कि मोदी हैं तो मुमकिन है.
5:12 PM (5 वर्ष पहले)

पहले पांच साल में भारत की नींव मजबूत की: सीएम योगी आदित्यनाथ

Posted by :- Kunal kaushal
यूपी के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने मोदी सरकार की पहली सालगिरह पर कहा कि 135 करोड़ लोगों के हित में, भारत की एकता और अखंडता के हित में जो भी कड़े निर्णय लेने की आवश्यकता थी या है वो केवल पीएम मोदी में है. यह विगत 6 सालों में मोदी सरकार ने कर के दिखाया है. पहले सरकार के पांच साल नए भारत के नींव को मजबूत करने में लगाया. आज जब दूसरे कार्यकाल का पहला वर्ष पूरा हो रहा है तो प्रधानमंत्री जी को और उनकी कैबिनेट का अभिनंदन करता हूं.

5:08 PM (5 वर्ष पहले)

लोगों के हित में पीएम मोदी ने लिए कई फैसले: योगी आदित्यनाथ

Posted by :- Kunal kaushal
आज तक के खास कार्यक्रम ई-एजेंडा में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के पहले साल में भारत के लिए कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए जो भारत की एकता और 135 करोड़ जनता के हित में हैं.
5:02 PM (5 वर्ष पहले)

केजरीवाल भरोसे लायक नहीं: ओवैसी

Posted by :- Kunal kaushal
ओवैसी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि केजरीवाल भरोसे लायक नहीं हैं क्योंकि जब दिल्ली में लोग दंगा फैला रहे थे उस वक्त वो गांधी समाधि पर बैठे थे.
4:56 PM (5 वर्ष पहले)

GDP का डेढ़ फीसदी भी नहीं है मोदी का पैकेजः ओवैसी

Posted by :- Kunal kaushal
कोरोना वायरस संकट को लेकर मोदी सरकार के 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज के ऐलान पर भी ओवैसी ने निशाना साधा. उन्होंने कहा कि GDP का 10% छोड़िए, डेढ़ फीसदी भी नहीं है मोदी सरकार का पैकेज.

Advertisement
4:48 PM (5 वर्ष पहले)

देश को नहीं, ट्रंप को मूड बताते हैं पीएम मोदी: ओवैसी

Posted by :- Kunal kaushal
सरकार के फैसले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए ओवैसी ने कहा कि हमारे पीएम अपना मूड देश को नहीं, ट्रंप को बताते हैं.


4:45 PM (5 वर्ष पहले)

ट्रेन में 80 लोग कैसे मर गए: ओवैसी

Posted by :- Kunal kaushal
श्रमिक स्पेशल ट्रेन लेकर मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए ओवैसी ने कहा कि अगर अच्छी व्यवस्था की गई थी तो  मोदी सरकार बताए कि 10 दिन में 80 लोग ट्रेन में कैसे मर गए?
4:39 PM (5 वर्ष पहले)

लॉकडाउन पूरी तरह असंवैधानिक: ओवैसी

Posted by :- Kunal kaushal
आज तक के खास कार्यक्रम ई-एजेंडा में एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि केंद्र सरकार हर मौके पर नाकाम साबित हुई है. लॉकडाउन में 140 से ज्यादा प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई तो फिर किस बात की खुशी मनाई जा रही है. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन पूरी तरह असंवैधानिक है.
4:22 PM (5 वर्ष पहले)

फिल्म, सीरियल की शूटिंग जल्द: जावड़ेकर

Posted by :- Kunal kaushal
फिल्मों और सीरियलों को लेकर केंद्रीय मंत्री जावड़ेकर ने कहा कि शूटिंग टीवी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. हमने ऐसे सभी लोगों से बात की है जो इस काम को करते हैं. नए नियमों के साथ जल्द ही फिल्म इंडस्ट्री और सीरियल की शूटिंग शुरू हो जाएगी.
Advertisement
4:16 PM (5 वर्ष पहले)

चुनाव पर पड़ेगा कोरोना का असर, जावड़ेकर ने दिया जवाब

Posted by :- Kunal kaushal
कोरोना वायरस की वजह से चुनाव पर असर पड़ेगा क्या? इस सवाल के जवाब में केंद्रीय मंत्री जावड़ेकर ने कहा कि हम सब को यह कामना करनी चाहिए कि जल्द ही यह संकट टल जाए.
4:08 PM (5 वर्ष पहले)

कोविड संकट को भांपने वाले मोदी संभवतः पहले नेताः जावड़ेकर

Posted by :- Kunal kaushal
आज तक के खास कार्यक्रम ई-एजेंडा में केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने भी शिरकत की. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार देश के गरीबों के लिए बीते 6 सालों से लगातार काम कर रही है. उन्होंने कहा कि कोविड संकट को भांपने वाले मोदी संभवतः पहले नेता होंगे. आज 8 कोविड 19 स्पेशल अस्पतालों में मरीजों का इलाज हो रहा है. पीपीई किट से लेकर वेंटीलेटर तक देश में बन रहे हैं
3:44 PM (5 वर्ष पहले)
3:40 PM (5 वर्ष पहले)

आरोग्य सेतु ऐप पर अखिलेश का जवाब

Posted by :- Kunal kaushal
आरोग्य सेतु ऐप के इस्तेमाल को लेकर जब अखिलेश यादव से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हमारे यहां अभी नेटवर्क अच्छा नहीं है.
Advertisement
3:25 PM (5 वर्ष पहले)

मायावती से गठबंधन के अनुभव पर बोले अखिलेश

Posted by :- Kunal kaushal
पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि हम सिर्फ सरकार बनाना नहीं चाहते हैं, हम काम करने के लिए सरकार बनाना चाहते हैं. हमारी सरकार में हुए कामकाज आज भी लोगों के लिए उदाहरण हैं. हमने बीएसपी से गठबंधन वोटों के बिखराव को रोकने के लिए किया था. गठबंधन से बहुत कुछ सीखने को मिला.
3:17 PM (5 वर्ष पहले)

बस की राजनीति पर अखिलेश का वार

Posted by :- Kunal kaushal
कार्यक्रम के दौरान अखिलेश यादव ने बसों पर राजनीति को लेकर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी पर भी निशाना साधा. बिना नाम लिए हमला बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश को किसी से मदद की जरूरत नहीं थी क्योंकि राज्य में 70 हजार बसें हैं. अगर सरकार चाहती तो लोगों को भरोसा दिलाकर इस समस्या का हल निकाला जा सकता था.
3:10 PM (5 वर्ष पहले)

सरकार किस बात का जश्न मना रही है: अखिलेश

Posted by :- Kunal kaushal
लॉकडाउन को लेकर मजदूरों के पैदल चलने पर अखिलेश यादव ने कहा कि मजदूरों का दुख पूरे देश ने देखा. ग्रामीण अर्थव्यवस्था पूरी तरह चौपट हो चुकी है. लोगों के पास रोजगार नहीं हैं तो फिर सरकार किस बात का जश्न मना रही है.


3:03 PM (5 वर्ष पहले)

अच्छे दिन पर बीजेपी सरकार को सोचने की जरूरत: अखिलेश

Posted by :- Kunal kaushal
आजतक के खास कार्यक्रम ई-एजेंडा में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि इस सरकार के 6 साल पूरे हुए हैं. देश के गांव, गरीब और किसानों को उम्मीद थी कि अच्छे दिन आएंगे. आज बीजेपी सरकार को सोचने की जरूरत है कि क्या ऐसा हुआ? जब तक गांव आत्मनिर्भर नहीं होंगे तब देश आत्मनिर्भर नहीं होगा.

Advertisement
2:41 PM (5 वर्ष पहले)

महाराष्ट्र में निर्णय लेने का अधिकार सिर्फ उद्धव ठाकरे के पासः संजय राउत

Posted by :- Sana Zaidi
संजय राउत ने कहा कि निर्णय लेने में महाराष्ट्र सरकार में कोई दिक्कत नहीं है. महाराष्ट्र में निर्णय लेने का अधिकार सिर्फ उद्धव ठाकरे के पास है.संजय राउत ने कहा कि कोरोना संकट के बीच महाराष्ट्र सरकार को केंद्र से मदद और समर्थन मिल रहा है. उद्धव ठाकरे की पीएम मोदी और अमित शाह से बात होती रहती है. हालांकि, ट्रेनों को लेकर केंद्र से थोड़ी अनबन हुई थी.वहीं, कांग्रेस का जिक्र करते हुए संजय राउत ने कहा कि देश को राहुल गांधी की भी बात सुननी चाहिए.
2:36 PM (5 वर्ष पहले)

संजय राउत बोले- एक साल में बढ़ा आर्थिक संकट

Posted by :- Sana Zaidi
मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक साल पूरा होने पर e-एजेंडा आजतक कार्यक्रम के सरकार पर ‘संजय दृष्टि’सेशन में शिवसेना सांसद संजय राउत ने अपने विचार साझा किए. उन्होंने कहा कि बीजेपी के साथ दरार की वजह हम नहीं थे. हम 30 साल से बीजेपी के साथ थे. राजनीति में ताली एक हाथ से नहीं बजती. एक साल में आर्थिक संकट बढ़ गया है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार 2.0 के पहले साल में कई अच्छे काम भी हुए हैं.
2:21 PM (5 वर्ष पहले)

लॉकडाउन पर बोले वीके सिंह- आलोचना करना विपक्ष का काम

Posted by :- Sana Zaidi
सड़क एवं परिवहन राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह ने ई-एजेंडा आजतक कार्यक्रम में कहा कि विपक्ष का काम आलोचना करना है. कोरोना संकट को देखते हुए लॉकडाउन का फैसला पीएम मोदी ने बहुत सोच समझकर लिया है. वीके सिंह ने कहा कि अब जो आलोचना की जा रही है वो पूरी तरह गलत है. आलोचना करने वाले काम करके दिखाएं.देश की जनता ने लॉकडाउन का पालन किया है.
2:09 PM (5 वर्ष पहले)

एक साल में मोटर व्हीकल एक्ट पास होना बड़ी उपलब्धि: वीके सिंह

Posted by :- Sana Zaidi
मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक साल पूरा होने पर e-एजेंडा आजतक कार्यक्रम के 'एक साल ...कितना कमाल' सेशन में सड़क एवं परिवहन राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह ने अपने विचार साझा किए. उन्होंने कहा कि एक साल में मोटर व्हीकल एक्ट पास हुआ है. इससे पहले 30 साल से मोटर व्हीकल एक्ट पर कार्रवाई नहीं हुई. मोटर व्हीकल एक्ट एक बड़ी उपलब्धि और अच्छी शुरुआत है.पिछले एक साल में मोटर व्हीकल बिल पास होने के बाद से अच्छे नतीजे मिले हैं. लोगों की कम जानें गईं और सेफ्टी बढ़ी. उन्होंने कहा कि रोड सेफ्टी आगे भी बढ़ेगी.
Advertisement
1:42 PM (5 वर्ष पहले)

वेंटिलेटर पर नहीं है महाराष्ट्र सरकार: प्रफुल्ल पटेल

Posted by :- Sana Zaidi
एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार मजबूत है, महाराष्ट्र सरकार वेंटिलेटर पर नहीं है. उन्होंने शरद पवार की तारीफ करते हुए कहा कि सरकार को शरद पवार के अनुभव का फायदा मिला है. शरद पवार कभी हल्की राजनीति नहीं करते और ना ही कभी लक्ष्मण रेखा पार नहीं करते हैं. प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि अच्छा काम करने पर शरद पवार मोदी सरकार की तारीफ भी करते हैं.
1:34 PM (5 वर्ष पहले)

मजदूरों के बीच मची अफरा-तफरी के लिए महाराष्ट्र सरकार पूर्ण दोषी नहीं: प्रफुल्ल पटेल

Posted by :- Sana Zaidi
महाराष्ट्र में मजदूरों के बीच मची अफरा-तफरी पर प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि इसके लिए राज्य सरकार को पूर्ण रूप से दोषी ठहराना ठीक नहीं है. मजदूरों के बीच मची अफरा-तफरी के लिए केंद्र के निर्णय जिम्मेदार हैं. उन्होंने कहा कि बसों और ट्रेनों चलाने का फैसला एक महीने पहले लिया जाता तो लोग अपने अपने गांव पहुंच जाते और हड़कंप नहीं मचता. कोरोना संकट के बीच महाराष्ट्र सरकार ने मजबूती से फैसले लिए. उन्होंने कहा कि कोरोना से पूरे देश को एक साथ मिलकर लड़ना चाहिए.
1:23 PM (5 वर्ष पहले)

प्रफुल्ल पटेल बोले- मोदी सरकार के 6 साल के बाद भी देश में बड़े पैमाने पर गरीबी

Posted by :- Sana Zaidi
मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक साल पूरा होने पर e-एजेंडा आजतक कार्यक्रम के ‘पवार प्लान’ से चलेगा विपक्ष? सेशन में एनसीपी के नेता प्रफुल्ल पटेल ने अपने विचार साझा किए. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के 6 साल के बाद भी देश में बड़े पैमाने पर गरीबी है, बड़ी संख्या में देश की जनता दयनीय स्थिति से गुजर रही है. कोरोना संकट पर उन्होंने कहा कि ऐसे संकट की कल्पना भी नहीं कर सकते थे. प्रवासी मजदूरों का मसला सरकार के लिए बड़ी चुनौती है. कोरोना संकट में मिलकर काम करने की जरूरत है. वहीं, महाराष्ट्र में मजदूरों के बीच मची अफरा-तफरी पर प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि इसके लिए केंद्र के निर्णय जिम्मेदार हैं.
1:01 PM (5 वर्ष पहले)

नकवी बोले- तबलीगियों का गुनाह माफ करने लायक नहीं

Posted by :- Sana Zaidi
केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि कई लोगों को भारत फोबिया हो गया है. ऐसे लोग भारत की छवि खराब करने में जुटे हैं. उन्होंने कहा कि तबलीगी जमात के लोगों की वजह से देश में कोरोना फैला है. तबलीगी जमात का गुनाह माफ करने लायक नहीं है, लेकिन तबलीगियों का गुनाह देश के अन्य मुस्लिमों का गुनाह नहीं है.
12:53 PM (5 वर्ष पहले)

नकवी बोले- मोदी सरकार ने 75 में से 43 संकल्प पूरे किए

Posted by :- Sana Zaidi
मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक साल पूरा होने पर e-एजेंडा आजतक कार्यक्रम के 'सबका साथ ... सबका विकास ... सबका विश्वास?' सेशन में  केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. उन्होंने कहा कि संकल्प पत्र के 75 में से 43 संकल्प पूरे हो गए हैं. समावेशी विकास के संकल्प के साथ आगे बढ़े हैं.सभी घरों में बिजली पहुंचाने का काम पूरा हुआ और किसानों को 6000 रुपये देने का काम शुरू हुआ. नकवी ने कहा कि कोई भी काम चोरी-चुपके से पूरा नहीं हुआ है.
Advertisement
12:33 PM (5 वर्ष पहले)

रविशंकर प्रसाद बोले- कांग्रेस के प्रदेशों ने लागू किया लॉकडाउन

Posted by :- Sana Zaidi
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि लॉकडाउन से लोगों को परेशानी हुई है. लॉकडाउन पीड़ादायक है इस बात से नकारा नहीं जा सकता. उन्होंने कहा कि गरीबों और श्रमिकों को पीड़ा से हमें दुख है और उनके प्रति संवेदना है. वहीं, राहुल गांधी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि राहुल गांधी सोचें कि उनकी बात उन्हीं के मुख्यमंत्री क्यों नहीं सुनते. कांग्रेस के प्रदेशों ने लॉकडाउन लागू किया. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राहुल-सोनिया की मांग पर कांग्रेस सरकारें गरीबों को पैसा क्यों नहीं देती.
12:28 PM (5 वर्ष पहले)

लॉकडाउन पीड़ादायक है इस बात से नकारा नहीं जा सकता: रविशंकर प्रसाद

Posted by :- Sana Zaidi
मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक साल पूरा होने पर e-एजेंडा आजतक कार्यक्रम के 'पहला साल ... डबल धमाल' सेशन में  केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. उन्होंने कहा कि आज डिजिटल इंडिया सफल हो रहा है और तकनीक का बेहतरीन इस्तेमाल हो रहा है. कोरोना संकट पर रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कोरोना एक अभिशाप है, इसकी कोई दवा नहीं नहीं है. हालांकि, दुनिया के अन्य देशों से भारत के हालात काफी बेहतर हैं. लॉकडाउन से भारत में हालात काबू रहे हैं. उन्होंने कहा कि दुआ, लॉकडाउन, सावधानी ही कोरोना का समाधान है. लॉकडाउन पीड़ादायक है इस बात से नकारा नहीं जा सकता. मजदूरों और श्रमिकों को जो परेशानी हुई है.
12:02 PM (5 वर्ष पहले)

अधीर रंजन की मोदी सरकार को सलाह- नजर बदलो, नजारा बदल जाएगा

Posted by :- Sana Zaidi
कांग्रेस के सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि अफरा-तफरी में लगाए गए लॉकडाउन से श्रमिकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा. पीएम बड़े दिल के होते तो आज श्रमिकों से माफी मांगते. अधीर रंजन ने कहा कि लोग मर रहे हैं इसमें क्या प्रियंका गांधी की गलती है? कांग्रेस अगर बस नहीं देती तो मोदी सरकार कहती कि दम नहीं है. उन्होंने मोदी सरकार को सलाह देते हुए कहा कि नजर बदलो, नजारा बदल जाएगा. अधीर रंजन ने कहा कि राहुल गांधी ज्यादा से ज्यादा कोरोना टेस्ट कराने की बात कहते रहे हैं.हमारे देश में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं. पीएम मोदी की गलती से कोरोना के हालात बेकाबू हुए हैं.
Advertisement
11:50 AM (5 वर्ष पहले)

अपनी नाकामी छुपाने की कोशिश कर रही है सरकार: अधीर रंजन

Posted by :- Sana Zaidi
मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक साल पूरा होने पर आयोजित e-एजेंडा आजतक कार्यक्रम के 'विपक्ष में है दम' सेशन में सरकार के कामकाज को लेकर चर्चा हुई. इस दौरान कांग्रेस के सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि सरकार अपनी नाकामी छुपाने की कोशिश कर रही है. 30 जनवरी को कोरोना का पहला केस सामने आया था. 1 फरवरी को अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रोक देते तो देश में कोरोना नहीं फैलता. उन्होंने कहा कि पीएम की गलती से कोरोना बेकाबू हुआ. गरीबों और मजदूरों की मदद करने में पीएम मोदी फेल हुए हैं. लॉकडाउन का हमने समर्थन किया लेकिन सरकार ने अफरातफरी में लॉकडाउन लागू किया. प्रवासी मजदूरों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. अधीर रंजन ने कहा कि मजदूर सड़क पर हो तो क्या हम मोदी सरकार का कीर्तन गाएंगे.
11:45 AM (5 वर्ष पहले)

गडकरी ने कहा- पांच साल में नंबर-1 मैनुफैक्चरिंग सेक्टर बनेंगे

Posted by :- Sana Zaidi
केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि कोरोना के साथ आर्थिक मौर्चों पर भी संकट है. 20 लाख करोड़ के पैकेज और राज्य सरकार भी 10 लाख करोड़ खर्च करें, तब इकोनॉमी पटरी पर आएगी. इस बयान के संबंध में पूछे जाने पर गडकरी ने कहा कि यह 50 लाख करोड़ का पैकेज है. 20 लाख करोड़ प्राइवेट इन्वेस्टमेंट से जुटाया जाएगा. हमारा उद्देश्य अधिक से अधिक लिक्विडिटी जुटाना है. मार्केट में पैसा आएगा तो परचेजिंग पावर बढ़ेगी. तभी इकोनॉमी पटरी पर आएगी. उन्होंने कहा कि सभी उद्योग धंधे प्रवासी मजदूरों पर ही निर्भर नहीं हैं. गडकरी ने कहा कि पांच साल में नंबर-1 मैनुफैक्चरिंग सेक्टर बनेंगे.
11:29 AM (5 वर्ष पहले)

गडकरी बोले- संकट से डरेंगे नहीं, मोदी के नेतृत्व में आत्मविश्वास से आगे बढ़ेंगे

Posted by :- Sana Zaidi
मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक साल पूरा होने पर e-एजेंडा आजतक कार्यक्रम के 'विकास का अग्निपथ' सेशन में  केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने सरकार की उपलब्धियों को गिनाया. उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में पीएम मोदी की तारीफ हो रही है. पीएम मोदी ने सभी मंत्रालयों से बातचीत करके काम करने का एक लक्ष्य तैयार किया. सरकार द्वारा तय लक्ष्यों में कामयाबी भी मिलनी शुरू हो गई है. उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में संकटों की कमी नहीं है, लेकिन पीएम मोदी के नेतृत्व में संकटों से डरे बिना आगे बढ़ते जाएंगे. आपदा को अवसर में बदलने की परीक्षा में मोदी सरकार पास होगी. संकट के दौर में भी आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं.
Advertisement
10:37 AM (5 वर्ष पहले)

CAA पर क्या बोले राजनाथ सिंह....

Posted by :- Sana Zaidi
राजनाथ सिंह ने कहा कि सीएए के लेकर किसी को संदेह नहीं करना चाहिए. इससे किसी की नागरिकता नहीं जाएगी इसलिए किसी को परेशान होने की जरूरत नहीं है.
10:33 AM (5 वर्ष पहले)

कोरोना संकट के बीच प्रवासी मजदूरों के लिए सरकार ने सही फैसले लिए

Posted by :- Sana Zaidi
राजनाथ सिंह ने कहा कि कोरोना जैसे संकट की कभी कल्पना भी नहीं की थी. हालात के चलते सरकार को लॉकडाउन बढ़ाना पड़ा. प्रवासी मजदूरों को लेकर पीएम मोदी काफी दुखी हैं. प्रवासी मजदूरों को लेकर सरकार ने सही फैसले लिए और मजदूरों को ट्रेन और बसों की सुविधाएं दीं. उन्होंने कहा कि हर राज्य सरकार अपने स्तर पर कोरोना से निपटने के लिए कार्य कर रही है. राजनाथ सिंह ने कहा कि इससे बेहतर और क्या किया जा सकता था.संकट के वक्त किसी को राजनीति नहीं करनी चाहिए. देश में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या बढ़ी है.
Advertisement
10:24 AM (5 वर्ष पहले)

चीन से विवाद पर बोले राजनाथ- हम किसी देश को आंख नहीं दिखाना चाहते

Posted by :- Sana Zaidi
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चीन से विवाद पर कहा कि हम किसी देश को आंख नहीं दिखाना चाहते. चीन से डिप्लोमैटिक और मिलिट्री लेवल पर बातचीत जारी है. वहीं, पीओके वापस लेने पर उन्होंने कहा कि किसी संभावना को नकारा नहीं जा सकता. इसके अलावा राफेल पर राजनाथ सिंह ने कहा कि राफेल की डिलिवरी मई तक हो जानी थी, लेकिन क्योंकि फ्रांस भी कोरोना से प्रभावित है इसलिए वक्त लग रहा है. लेकिन जुलाई के अंत तक ये आ जाएगा.
10:14 AM (5 वर्ष पहले)

मोदी सरकार ने दिया मेक इन इंडिया पर जोर

Posted by :- Sana Zaidi
राजनाथ सिंह ने कहा कि रक्षा मंत्रालय की नजर में तीनों सेनाओं के बीच हमने समन्वय करने का काम किया है, जिसका काम 20 साल से चल रहा था. लेकिन, इसी साल हमने CDS का काम पूरा किया. 2014 में सरकार आने के बाद से ही स्वदेशी पर हमारा जोर रहा. मेक इन इंडिया के तहत काफी काम हुआ है. रक्षा मंत्री ने कहा कि पहले हथियार दुनिया के दूसरे देशों से आते थे, लेकिन हमारी सरकार ने मेक इन इंडिया पर जोर दिया.
10:09 AM (5 वर्ष पहले)

इस साल में सबसे ज्यादा चुनौती, PM मोदी में विजय प्राप्त करने की क्षमता: राजनाथ

Posted by :- Sana Zaidi
मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक साल पूरा होने पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने e-एजेंडा आजतक कार्यक्रम में सरकार के कामकाज को लेकर चर्चा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस साल में सबसे ज्यादा चुनौतियां हैं. राजनाथ सिंह ने कहा कि पिछले 6 साल में सबसे अधिक चुनौती इस साल में आई है, जिसका हमें सामना करना है. इस वक्त भारत का नेतृत्व पीएम मोदी के हाथ में है, उनमें हर चुनौती पर विजय प्राप्त करने की क्षमता है. कोरोना के मामले में भी पीएम मोदी ने सूझबूझ के साथ फैसले लिए हैं. पीएम के फैसले के कारण ही आज भारत की स्थिति बेहतर है.
9:44 AM (5 वर्ष पहले)

e-Agenda AajTak: ये है पूरा कार्यक्रम

Posted by :- Sana Zaidi
10:00 -11:00 : जो हमसे टकराएगा
स्पीकर- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

11:00-11:30:  विकास का अग्निपथ
स्पीकर- केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी

11:30-12:00: विपक्ष में है दम
स्पीकर- कांग्रेस के सांसद अधीर रंजन चौधरी

12:00-12:30:  पहला साल ... डबल धमाल
स्पीकर- कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद

12:30-13:00 : सबका साथ ... सबका विकास ... सबका विश्वास?
स्पीकर- केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी

13:00-13:30:‘पवार प्लान’ से चलेगा विपक्ष?
स्पीकर- एनसीपी के नेता प्रफुल्ल पटेल

14:00-14:30: एक साल ...कितना कमाल
स्पीकर- सड़क एवं परिवहन राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह

14:30-15:00 : सरकार पर ‘संजय दृष्टि’
स्पीकर- शिवसेना सांसद संजय राउत

15:00-16:00: यूपी है असली ‘युद्धभूमि’
स्पीकर- समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव

16:00-16:30: मोदी है तो मुमकिन है
स्पीकर- केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर

16:30-17:00: मुसलमानों के मन में क्या है
स्पीकर- एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन औवेसी

17:00-18:00:  डबल इंजन सरकार ... कितना असरदार
स्पीकर- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

18:00-19:00: बीजेपी का मिशन 20-20
स्पीकर- बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

19:00-20:00: हम होंगे कामयाब
स्पीकर- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

20:00-21:00: मोदी 2.O का एक साल
स्पीकर- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
9:43 AM (5 वर्ष पहले)

मंत्री देंगे मोदी सरकार के काम का लेखाजोखा

Posted by :- Sana Zaidi
मोदी 2.0 के एक साल होने पर e-एजेंडा आजतक कार्यक्रम में सबसे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सरकार की उपलब्धियां गिनाएंगे. उनका कार्यक्रम सुबह 10 बजे शुरू होगा जो 11 बजे तक चलेगा. इसके बाद केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का सेशन होगा. इस दौरान वह देश के विकास का रोडमैप रखेंगे.