राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान देश भर में सरकार, पुलिस और खास तौर पर ट्रैफिक पुलिस लोगों को सड़क पर गाड़ियां चलाने के दौरान नियमों से अवगत कराने के लिए तरह-तरह के जागरुकता अभियान चला रही है. इसके तहत दिल्ली में भी कई जगहों पर ट्रैफिक पुलिस लोगों को जागरुक कर रही है.
साउथ ईस्ट दिल्ली में ट्रैफिक पुलिस की कोशिश
आज साउथ ईस्ट दिल्ली के कालका पब्लिक स्कूल में कालका पब्लिक स्कूल प्रशासन और ट्रैफिक पुलिस द्वारा मकरसंक्रांति रोड सेफ्टी वीक आयोजित किया गया. यहां पर लोगों को मकर संक्रान्ति के मौके पर रोड सेफ्टी के बारे में बताया गया. साथ ही पुलिस अधिकारियों ने वहां मौजूद छात्रों को मास्क और गुलाब के फूल बांटे.
इस मौके पर स्कूल के प्रिंसिपल ने बताया कि आए दिन स्कूली बच्चों के साथ रोड हादसे होते रहते हैं. इसके मद्देनजर बच्चों में अवेयरनेस फैलाने के लिये ऐसे रोड सेफ्टी जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए जाने चाहिए. इस मौके पर स्कूली बच्चों ने संस्कृति और कला का प्रदर्शन करके मकर सक्रांति के महत्व को भी उजागर किया. इस कार्यक्रम के दौरान पुलिस के आला अधिकारियों के साथ स्कूल के टीचर और बच्चे भी शामिल हुए.
अनुज मिश्रा