DCW ने सेक्स वर्कर्स की पुनर्वास योजना पर भेजा नोटिस

महिला एवं बाल कल्याण विभाग की सचिव दिलराज कौर की नियुक्ति को लेकर महिला आयोग पहले भी सवाल खड़ा कर चुका है. दिलराज कौर की नियुक्ति पूर्व उपराज्यपाल नजीब जंग ने की थी.

Advertisement
स्वाति मालीवाल स्वाति मालीवाल

रोशनी ठोकने

  • नई दिल्ली,
  • 28 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 9:13 PM IST

दिल्ली महिला आयोग ने दिल्ली सरकार के महिला एवं बाल कल्याण विभाग की सचिव को नोटिस जारी कर जीबी रोड की सेक्स वर्कर्स के लिए पुनर्वास बनाने पर जानकारी मांगी है. गौरतलब की 2015 में ट्रैफिकिंग को रोकने के लिए राज्य स्तरीय कॉर्डिनेशन कमेटी की बैठक में चीफ सेक्रेटरी ने महिला एवं बाल कल्याण विभाग को मानव तस्करी पीड़ितों के लिए नीति बनाने के निर्देश दिए थे.

Advertisement

इन सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए दिल्ली महिला आयोग ने महिला एंव बाल कल्याण विभाग को नोटिस जारी कर कुछ जानकारी मांगी हैं. जिनके मुताबिक आयोग ने पूछा है कि क्या पूनर्नास की योजना बना ली गई है अगर बना ली गई है तो क्या सरकार के पास मंजूरी के लिए भेजा गया है.

दूसरा अगर पॉलिसी तैयार हो गई है तो उसका ड्राफ्ट महिला आयोग के साथ साझा किया जाए और यह भी बताया जाए कि अगर पॉलिसी का ड्राफ्ट तैयार किया गया है तो इसकी सूचना महिला आयोग के साथ साझा क्यों नहीं की गई क्योंकि महिलायों से जुड़े मुद्दे पर आयोग के एक्ट के अनुसार आयोग को जानकारी देना जरूरी है.

तीसरा अगर पॉलिसी नहीं बनाई गई है तो इसका कारण भी बताया जाए. आपको बता दे कि महिला एवं बाल कल्याण विभाग की सचिव दिलराज कौर की नियुक्ति को लेकर महिला आयोग पहले भी सवाल खड़ा कर चुका है. दिलराज कौर की नियुक्ति पूर्व उपराज्यपाल नजीब जंग ने की थी, जिसके बाद दिल्ली महिला आयोग ने नजीब जंग पर भी आयोग के काम में रोड़े डालने का आरोप लगाया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement