शहीद कर्नल की पत्नी बोलीं- बेटी ने जो देखा, उससे लगा कि वो आर्मी में जाना चाहती है

शहीद कर्नल आशुतोष जम्मू-कश्मीर में कई मिशन का हिस्सा रहे. शनिवार को उन्होंने हंदवाड़ा में मुठभेड़ के दौरान 2 आतंकियों को मार गिराया था.

Advertisement
शहीद कर्नल आशुतोष शर्मा की पत्नी पल्लवी शर्मा (PTI) शहीद कर्नल आशुतोष शर्मा की पत्नी पल्लवी शर्मा (PTI)

देव अंकुर

  • नई दिल्ली,
  • 06 मई 2020,
  • अपडेटेड 7:33 PM IST

  • हंदवाड़ा एनकाउंटर में शहीद हुए थे कर्नल आशुतोष
  • मुठभेड़ के दौरान 2 आतंकियों को मार गिराया था

हंदवाड़ा एनकाउंटर में शहीद हुए कर्नल आशुतोष शर्मा की पत्नी पल्लवी शर्मा ने आजतक से बातचीत में कहा कि बीते दो दिनों से जो बेटी देख रही है, उससे लगता है वो आर्मी ज्वाइन करना चाहती है. आर्मी के लिए एक अच्छा इंसान और जिम्मेदार नागरिक बनना बहुत जरूरी है. उन्होंने कहा कि मैं खुद आर्मी ज्वाइन करना चाहूंगी, अगर मेरी उम्र की अनुमति हो.

Advertisement

इससे पल्लवी शर्मा ने बताया कि एनकाउंटर की रात वो (कर्नल आशुतोष शर्मा) मुझे बताकर नहीं गए थे. आधी रात को जब मैंने उन्हें मैसेज किया और जब कोई जवाब नहीं आया तभी लगने लगा कि कुछ अच्छा नहीं हुआ है.

शहीद आशुतोष शर्मा की पत्नी पल्लवी शर्मा ने अपने पति को याद करते हुए कहा कि वे हमेशा कहते थे कि उनके जवान उनके बच्चे हैं और वे सुरक्षित होने चाहिए. वे अच्छे से रहें. उनके खाने-पीने को लेकर कोई दिक्कत न हो और स्वस्थ रहें.

उन्होंने बताया कि वह हमेशा से जुनूनी रहे और सेना में शामिल होना उनका सपना था. वह 12 बार भारतीय सेना में शामिल होने को लेकर नाकाम रहे. हर बार वह रिटेन क्लीयर कर लेते थे, लेकिन उसके आगे बढ़ नहीं पाते थे. हालांकि अपने 13वें और अंतिम प्रयास में वह कामयाब रहे और एसएसबी क्लीयर कर लिया. वह किसी चीज में पीछे नहीं रहते थे.

Advertisement
शहीद कर्नल आशुतोष की पत्नी पल्लवी बोलीं- उस रात मुझे बताकर नहीं गए

बता दें कि हंदवाड़ा एनकाउंटर में शहीद हुए सेना की 21 राष्ट्रीय राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल आशुतोष शर्मा को मंगलवार को अंतिम विदाई दी गई. शहीद कर्नल आशुतोष जम्मू-कश्मीर में कई मिशन का हिस्सा रहे. शनिवार को उन्होंने हंदवाड़ा में मुठभेड़ के दौरान 2 आतंकियों को मार गिराया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement