अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के काले साम्राज्य को संभालने वाला अहमद लंगड़ा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अहमद लंगड़ा छोटा शकीला का बेहद खास और विश्वासी है. लंगड़ा डी कंपनी के काम को संभालता था.
काफी दिनों से पुलिस को थी तलाश
मुंबई में लंगड़ा बिल्डरों से अवैध वसूली के कामों को देखता था, साथ ही अवैध इमारतों पर कब्जा करने में माहिर था. इसके ऊपर छोटा शकील का नाम लेकर लोगों को धमकाने के कई मामले हैं. पिछले काफी दिनों से पुलिस को इसकी तलाश थी.
लंगड़ा पर पहले एक गोदाम को बेचने के बाद फिर बिल्डर को धमकी देकर गोदाम वापस करने को कहा था. यही नहीं, लंगड़ा चीनी कारोबारियों से ठगी करने को लेकर भी बदनाम है.
अमित कुमार दुबे