डी-कंपनी का काम संभालने वाला अहमद लंगड़ा गिरफ्तार

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के काले साम्राज्य को संभालने वाला अहमद लंगड़ा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अहमद लंगड़ा छोटा शकीला का बेहद खास और विश्वासी है. लंगड़ा डी कंपनी के काम को संभालता था.

Advertisement

अमित कुमार दुबे

  • मुंबई,
  • 28 मई 2016,
  • अपडेटेड 7:31 AM IST

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के काले साम्राज्य को संभालने वाला अहमद लंगड़ा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अहमद लंगड़ा छोटा शकीला का बेहद खास और विश्वासी है. लंगड़ा डी कंपनी के काम को संभालता था.

काफी दिनों से पुलिस को थी तलाश
मुंबई में लंगड़ा बिल्डरों से अवैध वसूली के कामों को देखता था, साथ ही अवैध इमारतों पर कब्जा करने में माहिर था. इसके ऊपर छोटा शकील का नाम लेकर लोगों को धमकाने के कई मामले हैं. पिछले काफी दिनों से पुलिस को इसकी तलाश थी.

Advertisement

लंगड़ा पर पहले एक गोदाम को बेचने के बाद फिर बिल्डर को धमकी देकर गोदाम वापस करने को कहा था. यही नहीं, लंगड़ा चीनी कारोबारियों से ठगी करने को लेकर भी बदनाम है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement