चक्रवाती तूफान निसर्ग को लेकर राहुल की अपील- खुद का रखें ख्याल, पूरा देश आपके साथ

राहुल गांधी ने कहा है कि चक्रवाती तूफान निसर्ग कल महाराष्ट्र और गुजरात पहुंच रहा है. इस कठिन समय में पूरा देश आपके साथ खड़ा है.

Advertisement
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (फाइल फोटोः पीटीआई) कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (फाइल फोटोः पीटीआई)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 जून 2020,
  • अपडेटेड 8:05 AM IST

  • सतर्क रहें, सुरक्षित रहेंः राहुल गांधी
  • 3 जून को मुंबई पहुंचेगा तूफान निसर्ग

महाराष्ट्र और गुजरात पर चक्रवाती तूफान निसर्ग का खतरा मंडरा रहा है. निसर्ग 3 जून को मुंबई तट पहुंचेगा. शासन-प्रशासन अलर्ट मोड पर है. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने लोगों से घर में ही रहने की अपील की है. पुलिस ने लोगों की आवाजाही और सैर-सपाटे पर रोक लगा दी है.

Advertisement

चक्रवात निसर्ग: PM ने लिया जायजा, की सावधानी और सुरक्षा उपाय बरतने की अपील

महाराष्ट्र के सत्ताधारी गठबंधन महा विकास अघाड़ी के घटक दल कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर लोगों से सतर्क रहने की अपील की है. राहुल गांधी ने कहा है कि चक्रवाती तूफान निसर्ग कल महाराष्ट्र और गुजरात पहुंच रहा है. इस कठिन समय में पूरा देश आपके साथ खड़ा है. उन्होंने अपना ख्याल रखने की अपील करते हुए कहा है कि सतर्क रहें, सुरक्षित रहें.

कोरोना की मार के बीच महाराष्ट्र में 'निसर्ग' का संकट, उद्धव ठाकरे बोले- लोग घरों में रहें

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भी अपील की थी कि लोग दो दिन तक घर से ना निकलें. मुख्यमंत्री ने चक्रवाती तूफान निसर्ग को पहले के तूफानों के मुकाबले अधिक ताकतवर बताया और कहा कि एनडीआरएफ के साथ ही तीनों सेनाओं को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है. इससे पहले, पालघर जिले में समुद्र तटीय इलाकों से लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है.

चक्रवात निसर्ग का अलर्ट, मुंबई में तेज हवाओं के साथ बारिश, NDRF की टीमें तैनात

मछुआरों को भी समुद्रतट के आसपास न जाने की सलाह दी गई है. मौसम विभाग ने निसर्ग को लेकर मुंबई, पालघर और ठाणे के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने भी मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से बात कर निसर्ग को लेकर तैयारियों के संबंध में जानकारी ली और हर मुमकिन मदद का भरोसा दिलाया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement