छत्तीसगढ़ में सीआरपीएफ (CRPF) के जवानों नें एक बार फिर इंसानियत की मिसाल पेश की है. जवान बच्चे को मौत के मुंह से निकाल पाने में सफल रहे हैं.
सीआरपीएफ (CRPF) के जवान 13 साल के बीमार बच्चे के लिए फरिश्ता साबित हुए हैं. बच्चा बुखार के कारण चल नहीं सकता था तो जवानों ने चारपाई मंगवाई और बच्चे को चारपाई पर बिठाया.
फिर बच्चे को चारपाई समेत कंधों पर उठाकर कैंप लेकर गए. कैंप गांव से करीब 8 किमी की दूरी पर है जहं पहुचकर पता चला कि बच्चा पीलिया से पीड़ित है. 8 किमी दूर कैंप पहुचने के बाद बच्चे को सही ईलाज मिल पाया जिसके बाद अब बच्चे की हालत स्थिर बताई जा रही है.
दरअसल छत्तीसगढ़ के नक्सलवाद प्रभावित सुकमा जिले में सीआरपीएफ की 231वीं बटैलियन के जवान गश्त पर निकले थे. गुमोडी गांव से निकलते वक्त एक बीमार बच्चे का पता चला तो वहीं रुके और हालात जाने. बच्चे की बीमार हालत जानने के बाद वे पीछे नहीं हटे और बच्चे को कैसे डॉक्टर तक लेजाया जाए उसकी तरकीब सोची.
ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि सीआरपीएफ (CRPF) लोगों की मदद के लिए सामने आई है. इससे पहले भी सीआरपीएफ (CRPF) के जवान अपनी जान पर खेल कर लोगों की मदद कर चुके हैं. अभी हाल ही में सुकमा में नक्सलियों ने जवानों पर हमला किया था जिसमें 2 जवानों की मौत हो गई थी. इन सब खतरों के बावजूद सीआरपीएफ (CRPF) के जवान लोगों की मदद करने से पीछे नहीं हटते.
aajtak.in