106 साल के पूर्व MLA को पीएम मोदी का फोन, कोरोना से निपटने के लिए मांगा आशीर्वाद

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के नौरंगिया विधानसभा के पूर्व विधायक नारायण से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बात की. इस दौरान पीएम मोदी ने उनसे हालचाल जाना.

Advertisement
पूर्व विधायक नारायण पूर्व विधायक नारायण

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 12:45 PM IST

  • पीएम मोदी ने पूर्व विधायक नारायण से फोन पर की बात
  • 106 साल के हो चुके हैं नौरंगिया से विधायक रहे नारायण

देश में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार फैलता ही जा रहा है. केंद्र सरकार राज्य सरकारों के साथ मिलकर कोरोना के खिलाफ लड़ रही है. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार अलग-अलग वर्ग और क्षेत्रों के लोगों से भी बातचीत कर रहे हैं. इसी बीच पीएम मोदी ने कुशीनगर जिले से 106 वर्षीय पूर्व विधायक नारायण से फोन पर बात की.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के नौरंगिया विधानसभा के पूर्व विधायक नारायण से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बात की. इस दौरान पीएम मोदी ने उनसे हालचाल जाना. दरअसल, पूर्व विधायक नारायण 106 साल के हो चुके हैं और नौरंगिया विधानसभा से विधायक रह चुके हैं. उन्होंने जनसंघ के टिकट पर चुनाव लड़ा था.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

पीएम मोदी ने उनसे बातचीत करते हुए कहा कि आपने 100 साल देखे हैं. सोचा इस संकट के वक्त आपका आशीर्वाद ले लूं. साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि आप लोगों से जो सीखा है वो देश के काम आए, यही इच्छा है. वहीं पूर्व विधायक नारायण ने पीएम मोदी को कहा है कि आप स्वस्थ रहें और देश का नेतृत्व करें.

Advertisement

पहले भी कर चुके हैं बात

इससे पहले पूर्व विधायक 99 वर्षीय रत्नाभाई थम्मर से भी पीएम नरेंद्र मोदी ने फोन पर बातचीत की थी. कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अपनी जमा पूंजी से 51 हजार रुपये की राशि दान करने वाले गुजरात के पूर्व विधायक 99 वर्षीय रत्नाभाई थम्मर से सोमवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन पर बात की.

कोरोना पर भ्रम फैलाने से बचें, आजतक डॉट इन का स्पेशल WhatsApp बुलेटिन शेयर करें

पीएम मोदी ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में उनकी ओर से दी गई सहायता के लिए धन्यवाद दिया. साथ ही उनका हालचाल पूछा और उन्हें स्वास्थ्य पर ध्यान देने की सलाह दी. गुजरात के पूर्व विधायक रतन भाई थम्मर ने अपनी जमा पूंजी से 51,000 रुपये कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए हैं. रतन भाई थम्मर 1975-1980 के दौरान विधायक थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement