कांग्रेस महिला सांसद से गुजरात पुलिस ने की बदसलूकी

गुजरात की एक महिला कांग्रेस सांसद लोकसभा में राज्य पुलिस पर र्दुव्‍यवहार करने का आरोप लगाते हुए रोने लगीं, उन्होंने गुजरात दिवस समारोहों के दौरान अपने संसदीय क्षेत्र में मंगलवार को पुलिस पर र्दुव्‍यवहार करने का आरोप लगाया.

Advertisement
प्रभा किशोर तावियाद प्रभा किशोर तावियाद

भाषा

  • अहमदाबाद,
  • 02 मई 2012,
  • अपडेटेड 11:35 PM IST

गुजरात की एक महिला कांग्रेस सांसद लोकसभा में राज्य पुलिस पर र्दुव्‍यवहार करने का आरोप लगाते हुए रोने लगीं, उन्होंने गुजरात दिवस समारोहों के दौरान अपने संसदीय क्षेत्र में मंगलवार को पुलिस पर र्दुव्‍यवहार करने का आरोप लगाया.


दाहोद से सांसद प्रभा किशोर तावियाद के खिलाफ कथित पुलिसिया कार्रवाई पर गैर राजग पार्टियों ने गुजरात की भाजपा सरकार की कड़ी निंदा की.

Advertisement


तावियाद के आरोपों से राज्य सरकार ने इंकार किया है और इसे ‘आधारहीन’ बताया है. सरकार ने कहा कि उनके खिलाफ कार्रवाई ‘प्रशासनिक प्रक्रिया’ का हिस्सा थी.


दाहोद में समारोह स्थल के नजदीक प्रदर्शन करने के प्रयास में तावियाद एवं उनकी पार्टी के चार विधायक वाजू पांडा, बच्चू किशोरी, चंद्रिका बरिया, दिता माचर को हिरासत में ले लिया गया था.


लोकसभा में वामपंथी दलों, सपा, बसपा, तृणमूल कांग्रेस, अन्नाद्रमुक और राजद के सदस्यों ने एक साथ इसकी निंदा की और त्वरित कार्रवाई की मांग की. तावियाद ने कथित पुलिसिया कार्रवाई के बाद अपनी बांहों पर जख्म के निशान दिखाए.


कुछ सांसदों ने कहा कि मामले को विशेषाधिकार समिति को भेजा जाना चाहिए और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. गिरिजा व्यास (कांग्रेस) ने तावियाद की तरफ से मामले को उठाया और कहा कि सांसद को दाहोद में गुजरात दिवस समारोहों में हिस्सा लेने की पुलिस ने अनुमति नहीं दी.

Advertisement


उन्होंने दावा किया कि तावियाद और कुछ कांग्रेसी विधायकों से पुलिस ने र्दुव्‍यवहार किया और उन्हें पुलिस वाहन में 300-400 किलोमीटर दूर ले गई.


व्यास के मुताबिक तावियाद को रात आठ बजे चिकित्सा मुहैया कराई गई और बाद में उन्हें दिल्ली एक ट्रेन में चढ़ने की अनुमति दी गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement