CJI दीपक मिश्रा के कार्यकाल का अंतिम दिन, 2 मामलों पर आएगा फैसला

चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा अपने कार्यकाल के अंतिम दिन भी ऐतिहासिक फैसले सुना सकते हैं. बीते कुछ दिनों में उनकी अगुवाई में सुप्रीम कोर्ट इतिहास बदलने वाले फैसले सुना चुका है.

Advertisement
चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा (फाइल फोटो, Getty) चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा (फाइल फोटो, Getty)

मोहित ग्रोवर

  • नई दिल्ली,
  • 01 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 11:26 AM IST

सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा का आज बतौर CJI आखिरी दिन है. दो अक्टूबर को उनका कार्यकाल पूरा हो रहा है, जिसके बाद 3 अक्टूबर से देश को नया मुख्य न्यायाधीश मिलेगा. दीपक मिश्रा के कार्यकाल खत्म होने के बाद जस्टिस रंजन गोगोई CJI का पद संभालेंगे. अपने कार्यकाल के आखिरी दिन भी कई अहम फैसलों की सुनवाई करेंगे.

Advertisement

सुप्रीम कोर्ट आज भीड़ के द्वारा प्रदर्शन में प्राइवेट संपत्ति या फिर सरकारी संपत्ति को पहुंचाए गए नुकसान पर गाइडलाइंस जारी कर सकता है. बीते कई दिनों में देश में कई जगह विरोध प्रदर्शन देखने को मिले हैं, जहां पर भीड़ ने सरकारी संपत्ति को काफी नुकसान पहुंचाया है. अब सुप्रीम कोर्ट इस पर गाइडलाइंस जारी करेगा कि ऐसे मामलों में इसकी जिम्मेदारी किसकी होगी.

इस मामले के अलावा आज चीफ जस्टिस हिमाचल क्रिकेट एसोसिएशन से जुड़े मामले पर भीसुनवाई करेंगे. इस मामले में बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर आरोपी हैं, वह मुद्दे पर बहस के लिए राजी हो चुके हैं. हालांकि, इस मामले में कोर्ट उन्हें कह चुका है कि राज्य सरकार उनसे मामलावापस लेने को राजी है.

गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों में सुप्रीम कोर्ट ने कई अहम मामलों में ऐतिहासिक फैसले सुनाएं हैं. इन सभी फैसलों में चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा पीठ में शामिल रहे हैं.

Advertisement

अपने कार्यकाल के अंतिम दिनों में चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा ने सबरीमाला में महिलाओं की एंट्री, धारा 497 (एडल्टरी), धारा 377 (समलैंगिकता), भीमा कोरेगांव हिंसा में एक्टिविस्टों की गिरफ्तारी, नौकरी के प्रमोशन में आरक्षण, आधार, अयोध्या रामजन्मभूमि-बाबरी मस्जिद मामलेसे जुड़े एक केस समेत कई अहम मामलों पर फैसला दिया है.

आपको बता दें कि CJI दीपक मिश्रा का कार्यकाल हमेशा ही चर्चा से भरपूर रहा. विपक्षी पार्टियों ने उनके खिलाफ महाभियोग लाने की भी कोशिश की थी हालांकि वे इसमें नाकाम रहे थे. दीपक मिश्रा के बाद जस्टिस रंजन गोगोई देश के मुख्य न्यायाधीश होंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement