चीनी वाहन, टेंट, बोट्स: सैटेलाइट तस्वीरों में दिखी पैंगोंग झील के फिंगर 4 पर कब्जे की कोशिश

प्लैनेट लैब्स की ओर से इंडिया टुडे को मिलीं सैटेलाइट तस्वीरों का विश्लेषण मिलिट्री सैटेलाइट तस्वीर विशेषज्ञ कर्नल (रिटायर्ड) विनायक भट की ओर से विश्लेषण किया गया. उन्होंने इंगित किया कि चीनी सेना का फिंगर 4 के टॉप पर अहम रिजलाइन्स पर कब्जा हो सकता है, जहां से भारतीय पोजीशन्स पर नजर रखी जा सकती है.

Advertisement
सैटेलाइट तस्वीर: प्लैनेट लैब्स/ इंडिया टुडे के लिए कर्नल (रिटायर्ड) विनायक भट ने व्याख्या की सैटेलाइट तस्वीर: प्लैनेट लैब्स/ इंडिया टुडे के लिए कर्नल (रिटायर्ड) विनायक भट ने व्याख्या की

अंकित कुमार

  • नई दिल्ली,
  • 26 जून 2020,
  • अपडेटेड 11:47 PM IST

  • सैटेलाइट तस्वीरों में दिखी चीन की नई साजिश
  • फिंगर 4 पर कब्जा करने की कोशिश में है चीन

लद्दाख के पैंगोंग झील क्षेत्र में चीनी सैनिकों की बढ़ती तैनाती को भारतीय सशस्त्र बलों के शीर्ष अधिकारियों की ओर से सबसे बड़ी चिंता के तौर पर पहचान की गई है. पैंगांग झील क्षेत्र का फिंगर 4 टकराव की वो जगह है जहां दोनों पक्ष आंख में आंख डालकर देखने वाली स्थिति में हैं.

Advertisement

प्लैनेट लैब्स की ओर से इंडिया टुडे को मिलीं सैटेलाइट तस्वीरों का विश्लेषण मिलिट्री सैटेलाइट तस्वीर विशेषज्ञ कर्नल (रिटायर्ड) विनायक भट की ओर से विश्लेषण किया गया. उन्होंने इंगित किया कि चीनी सेना का फिंगर 4 के टॉप पर अहम रिजलाइन्स पर कब्जा हो सकता है, जहां से भारतीय पोजीशन्स पर नजर रखी जा सकती है.

सैटेलाइट तस्वीर: प्लैनेट लैब्स/ इंडिया टुडे के लिए कर्नल (रिटायर्ड) विनायक भट की ओर से व्याख्या की गई

यह भी पढ़ें: पैंगोंग फ्लैश प्वाइंट को ‘सेमी-परमानेंट फेस-ऑफ’ के तौर पर डील कर रही है भारतीय सेना

चीनी वाहन, टेंट, बोट्स और पफ टेंट

चीनी वाहनों, तंबू और बोट्स को फिंगर 4 और फिंगर 8 के पूर्वी हिस्से को कवर करने वाली सैटेलाइट तस्वीरों में देखा गया है. लेकिन इंडिया टुडे की ओर से रिव्यू की गई ताजा तस्वीरों से एक चिंताजनक संकेत दिखता है. तस्वीरों से पता चलता है कि चीनी सैनिक छोटे पफ टेंट का उपयोग कर रहे हो सकते हैं. ताकि फिंगर 4 रिजलाइन की टॉप पोजीशन पर पकड़ बनाई रखी जा सके.

Advertisement

सैटेलाइट तस्वीर: प्लैनेट लैब्स/ इंडिया टुडे के लिए कर्नल (रिटायर्ड) विनायक भट की ओर से व्याख्या की गई

कर्नल भट ने नोट किया, "हालांकि, फिंगर 4 की निचली रिजलाइन पर कोई बड़े टेंट नहीं है, लेकिन वहां नए बने भूरे रंग के डगआउट दिखाई देते हैं जो PLA की ओर से इस्तेमाल किए जाने वाले पफ टेंट्स को छिपा सकते हैं". माउंटेन टॉप पर कब्जा माउंटेन वारफेयर में बहुत अहम होता है क्योंकि इस तरह की पोजीशन्स रणनीतिक दृष्टि से बहुत अहम होती है और दूसरे पक्ष के मूवमेंट्स पर बेहतर नजर रखी जा सकती है.

यह भी पढ़ें: लद्दाख में LAC के पास आर्मी और एयरफोर्स का युद्धाभ्यास, गरजे भारत के फाइटर प्लेन

सैटेलाइट तस्वीर: प्लैनेट लैब्स/ इंडिया टुडे के लिए कर्नल (रिटायर्ड) विनायक भट की ओर से व्याख्या की गई

इन डग आउट्स की पत्थरों से किलेबंदी की गई है. कर्नल भट के अनुसार "इनका निर्माण पहाड़ों से गिरने वाले पत्थरों से हुआ हो सकता है." फिंगर 4 की ऊपरी रिजलाइन में हरे और सफेद रंग के टेंट हैं, वहां पर भी चीनियों का कब्जा हो सकता है.

सैटेलाइट तस्वीर: प्लैनेट लैब्स/ इंडिया टुडे के लिए कर्नल (रिटायर्ड) विनायक भट की ओर से व्याख्या की गई

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement