6:16 PM (6 वर्ष पहले)
युवाओं में 370 ने पैदा किया अलगाव: अमित शाह
Posted by :- Anugrah Mishra
अमित शाह ने कहा कि जम्मू कश्मीर में आतंकवाद जन्मा, पनपा और अब नीचे आ रहा है. धारा 370 ने ही वहां के युवाओं में अलगाववाद की भावना डाली जिसका फायदा पाकिस्तान ने उठाया. आजतक 41 हजार लोग वहां क्यों मारे गए. किसकी नीति के कारण 41 हजार लोग मारे गए, हमने तो कोई नीति नहीं बदली, नेहरूजी जो चालू करके गए थे, वही चलती रही. अमित शाह ने कहा कि राजस्थान, गुजरात का युवा क्यों गुमराह नहीं होता सिर्फ कश्मीर का क्यों होता है क्योंकि वहां 370 से पड़ा अलगाववाद का बीज नहीं है. हुर्रियत, घुसपैठिए, आईएसआई ने कश्मीर के युवाओं को गुमराह किया है तभी इतने लोगों की जान गई है.