बडगाम हेलिकॉप्टर हादसा: वायुसेना चीफ धनोआ बोले- हमें गलतियों से सीखने की जरूरत है

एयरचीफ मार्शल बीएस धनोआ ने कहा कि बडगाम में हुए Mi17 एक्सीडेंट जैसी घटनाओं से बचने के लिए हमें अपनी गलतियों से सीखना होगा.

Advertisement
एयरचीफ मार्शल बीएस धनोआ (फाइल फोटो) एयरचीफ मार्शल बीएस धनोआ (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 मई 2019,
  • अपडेटेड 2:51 PM IST

बडगाम हेलिकॉप्टर हादसे से एयरचीफ मार्शल बीएस धनोआ ने सबक लेने की बात कही है. बुधवार को बीएस धनोआ ने कहा कि बडगाम में हुए Mi17 एक्सीडेंट जैसी घटनाओं से बचने के लिए हमें अपनी गलतियों से सीखना होगा. बता दें, 27 फरवरी को पाकिस्तानी विमानों की घुसपैठ के खिलाफ किए गए अभियान के दौरान जम्मू कश्मीर के बडगाम में भारतीय वायु सेना का एक हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इसमें सवार सभी 6 कर्मियों की मौत हो गई थी.

Advertisement

इस हादसे पर भारतीय वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ ने कहा कि हमें सबक सीखने की ज़रूरत है. क्या हुआ? यह कैसे हुआ? और अगर गलती हुई है तो हमें इससे सबक लेना चाहिए ताकि फिर से गलती न हो. इंडिया टुडे से बात करते हुए बीएस धनोआ ने बताया कि इस घटना की जांच अभी भी पूरी नहीं हुई है.

बीएस धनोआ ने कहा कि वायु सेना के पास छिपाने के लिए कुछ नहीं है और ऐसे सभी मामलों में पारदर्शिता बनी रहेगी. यह मामला सार्वजनिक है. अगर इस मामले में मृतकों के आश्रित जांच से संबंधी दस्तावेज मांगते हैं तो हम उनको उपलब्ध कराएंगे. हालांकि बीएस धनोआ ने दुर्घटना के कारणों को नहीं बताया, क्योंकि कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी अभी चल रही है, लेकिन उन्होंने कहा कि हमें सबक सीखने की आवश्यकता है कि गलतियों को दोहराया नहीं जाए.

Advertisement

बडगाम हादसे में सूत्रों ने कहा कि प्रारंभिक पूछताछ के अनुसार कुछ खामियां सामने आई हैं, लेकिन भविष्य में कार्रवाई तभी होगी जब अदालत की जांच पूरी हो जाएगी. यह माना जा रहा है कि हेलीकॉप्टर पर भारतीय वायु रक्षा बंदूकों ने गलती से हमला कर दिया था, हालांकि सही कारण का पता लगाने के लिए जांच चल रही है.

इससे पहले श्रीनगर वायुसेना बेस के सबसे वरिष्ठ अधिकारी का तबादला कर दिया गया था. हालांकि, उनके इस तबादले के पीछे की वजह साफ नहीं थी, लेकिन इसे बड़गाम हेलिकॉप्टर हादसे से जोड़कर देखा जा रहा था. वायुसेना का कहना है कि कोर्ट ऑफ इंक्वायरी अभी चल रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement