बोधगया ब्लास्ट मामले में दोषियों को सजा होने के बाद महाबोधि मंदिर पर फिर आतंकी हमले का खतरा मंडराने लगा है. खुफिया इनपुट के बाद बोधगया में अलर्ट जारी किया गया है.
खबर के मुताबिक, एनआईए की टीम भी बोधगया में कैंप कर रही है. कई जगहों पर एनआईए की टीम भी गई है. गोपनीय तरीके से महाबोधि मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया है. लेकिन गया के एसएसपी ने कहा कि उन्हें एनआईए की टीम की सूचना नहीं है. लेकिन महाबोधि मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था जरूर बढ़ा दी गई है.
एसएसपी ने बताया कि पूरे महाबोधि मंदिर परिसर की नियमित जांच और कई पुलिस अधिकारियों की नियुक्ति की गई है. तथा कई पुलिसकर्मी जांच में लगे हैं. समय-समय पर ब्रीफिंग की जा रही है और कैसे सुरक्षा देनी है यह सब बताया गया है.
बोधगया के बौद्ध भिक्षुओं में आतंकियों को सजा मिलने की खुशी अब भय में बदल चुकी है. 7 जुलाई 2013 को बोधगया में बम ब्लास्ट और फिर 19 जनवरी 2018 को बोधगया को बम से दहलाने की नाकाम कोशिश आतंकी संगठन कर चुके हैं.
आतंकी संगठनों के निशाने पर महाबोधि मंदिर है. आतंकी संगठन शांति और अहिंसा का संदेश प्रसारित करने वाली बौद्धभूमि को दहलाने की फिराक में है.
सुजीत झा / मोनिका गुप्ता