IISc की लैब में हाइड्रोजन ब्लास्ट: रिसर्चर की मौत, तीन घायल

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस के हाइपरसोनिक लैब में धमाका हुआ है. इस हादसे में एक रिसर्चर की मौत हो गई है.

Advertisement
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (फाइल फोटो) इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (फाइल फोटो)

विशाल कसौधन

  • नई दिल्ली,
  • 05 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 9:50 PM IST

बेंगलुरु के इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (IISc) की लैब में धमाका हुआ है. इस हादसे में एक टेक्नीशियन की मौत हो गई है और उसके तीन साथी घायल हैं.

पुलिस ने बताया कि एक निजी स्टार्ट-अप कंपनी के चार टेक्नीशियन एयरो-डायनामिक्स प्रयोगशाला में कोई प्रयोग कर रहे थे. उसी दौरान दोपहर में करीब 2.20 बजे एक धमाका हुआ. इस घटना में मैसुरू के मनोज (32) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. तीनों घायलों को पास के एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर है

उन्होंने बताया कि धमाके के कारण का अभी पता नहीं लग सका है लेकिन आशंका जताई जा रही है कि एक सिलेंडर में धमाका हुआ था.

सहायक पुलिस आयुक्त निरंजन राज उर्स ने बताया कि स्टार्ट-अप कंपनी सुपरवेयर टेक्नोलोजीज प्राइवेट लिमिटेड की आईआईएससी के साथ एक पार्टनरशीप थी. उन्होंने कहा कि फारेंसिक जांच के बाद घटना के वास्तविक कारण का पता लगाएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement