गोडसे विवाद: BJP आलाकमान को सफाई देने पहुंचीं साध्वी प्रज्ञा

भोपाल से बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर आज संसद में 12 बजे बयान देंगी. इससे पहले प्रज्ञा ठाकुर ने बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा, बीजेपी महासचिव भूपेंद्र यादव और संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी से मिलने पहुंची हैं.

Advertisement
बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर (फाइल फोटो-PTI) बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर (फाइल फोटो-PTI)

हिमांशु मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 29 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 11:12 AM IST

महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को 'देशभक्त' बताकर विवादों में आईं भोपाल से बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर आज संसद में 12 बजे बयान देंगी. इससे पहले प्रज्ञा ठाकुर ने बीजेपी के शीर्ष नेताओं से मुलाकात की और अपनी सफाई दी.

बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा, बीजेपी महासचिव भूपेंद्र यादव और संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी से मिलने साध्वी प्रज्ञा पहुंचीं. संसद परिसर में हुई इस बैठक में बीजेपी आलाकमान ने साध्वी से संसद में अपना पक्ष रखने के लिए कहा. इसके बाद साध्वी ने संसद में बयान देने का फैसला किया.

Advertisement

सूत्रों का कहना है कि साध्वी प्रज्ञा अपनी सफाई में कहेंगी कि उनका बयान शहीद ऊधम सिंह पर था. अगर उनके बयान से किसी को ठेस पहुंचा है तो वो माफी मांगती हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement