BJP विधायक का नाहिद हसन को जवाब- हमने बहिष्कार किया तो भूखे मर जाओगे

भारतीय जनता पार्टी के विधायक राजा सिंह ने उत्तर प्रदेश के कैराना से सपा विधायक नाहिद हसन पर पलटवार किया है. बीजेपी विधायक राजा सिंह ने नाहिद हसन पर हमला करते हुए कहा कि अगर यही काम हम लोग सोचें तो आप जैसे लोग भूखे मर जाएंगे.

Advertisement
बीजेपी विधायक राजा सिंह (फाइल फोटो- IANS) बीजेपी विधायक राजा सिंह (फाइल फोटो- IANS)

aajtak.in

  • तेलंगाना,
  • 22 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 3:15 PM IST

भारतीय जनता पार्टी के विधायक राजा सिंह ने उत्तर प्रदेश के कैराना से सपा विधायक नाहिद हसन पर पलटवार किया है. बीजेपी विधायक राजा सिंह ने नाहिद हसन पर हमला करते हुए कहा कि अगर यही काम हम लोग सोचें तो आप जैसे लोग भूखे मर जाएंगे, वो ऐसा बयान देकर देश का माहौल खराब न करें. बता दें कि सपा विधायक नाहिद हसन का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो अपनी विधानसभा क्षेत्र के लोगों से बीजेपी समर्थक दुकानदारों से सामान नहीं करने की अपील करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

Advertisement

तेलंगाना में एकमात्र भारतीय जनता पार्टी के विधायक राजा सिंह ने उत्तर प्रदेश के कैराना से सपा विधायक नाहिद हसन पर पलटवार किया है. बीजेपी विधायक राजा सिंह ने नाहिद हसन पर हमला करते हुए कहा कि अगर यही काम हम लोग सोचें तो आप जैसे लोग भूखे मर जाएंगे, वो ऐसा बयान देकर देश का माहौल खराब न करें. बता दें कि सपा विधायक नाहिद हसन का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो अपनी विधानसभा क्षेत्र के लोगों से बीजेपी समर्थक दुकानदारों से सामान नहीं करने की अपील करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

इससे पहले योगी सरकार में मंत्री मोहसिन रजा ने कहा है कि सपा विधायक का बयान दंगा फैलाने की कोशिश है. सपाइयों का यही इतिहास और चरित्र रहा है. उन्होंने ने कहा कि कैराना वही इलाका है, जहां पलायन का मुद्दा था. वो इलाका 80 फीसदी मुसलमानों का है, इस तरह का बयान देना साजिश की तरफ इशारा करता है. उन्होंने ने समाजवादी पार्टी के विधायक नाहिद हसन के बयान को गंभीर बताया.

Advertisement

केंद्रीय मंत्री प्रताप सारंगी ने कहा है कि सपा विधायक के बयान को कौन मानेगा? हिंदू भी मुसलमानों का सामान खरीदते हैं और मुसलमान भी हिंदुओं का सामान खरीदते हैं. यह कहकर वह गलत तरीके की स्थिति पैदा करना चाहते हैं. आज भारत की संस्कृति विश्वव्यापी फैल रही है. उन्होंने कहा कि यह समाज में असहिष्णुता पैदा करने की कोशिश कर रहे है. यह कोई अच्छी बात नहीं है.

वहीं, बीजेपी नेता जीवीएल नरसिम्हा ने विधायक नाहिद हसन के बयान को निंदनीय बताया. उन्होंने ने कहा कि समाज को इस प्रकार बांटना और सामान को खरीदने में खरीदार के धर्म को देखकर करना, यह समाज को बांटने की कोशिश की जा रही है. समाज में जहर उगलने का प्रयास किया जा रहा है. इस प्रकार के प्रयासों से सबको बचना चाहिए.

जीवीएल नरसिम्हा ने कहा कि सपा विधायक नाहिद हसन समाज को जोड़ने के बजाय धर्म के नाम पर बांटने की करने की कोशिश कर रहे हैं. यह बहुत ही नकारात्मक सोच है. इसकी घोर निंदा होनी चाहिए. इससे किसी का लाभ नहीं होगा. इससे समाज का नुकसान होगा.

साथ ही केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कैराना विधायक के बयान पर आजतक से बातचीत में कहा है कि व्यापारी की कोई जाति या धर्म नहीं होती. विधायक नाहिद हसन का बयान समाज को बांटने की कोशिश है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement