'दि लल्लनटॉप शो' अब तेज़ टीवी पर, 16 जुलाई को लॉन्च‍िंग

दि लल्लनटॉप शो खबरों को मजाकिया अंदाज के साथ पेश करेगा ही, साथ ही खरी-खरी बातें कहने के अलावा शो को स्पष्टवादिता के साथ भी प्रस्तुत करेगा. श्रोताओं को अपने साथ बांधने के लिए अपने अंदाज में शब्दों का इस्तेमाल भी करेगा.

Advertisement
16 से होगा दि लल्लनटॉप शो का आगाज 16 से होगा दि लल्लनटॉप शो का आगाज

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 10:59 AM IST

न्यू एज डिजिटल ब्रांड दि लल्लनटॉप डॉट कॉम अब टीवी की दुनिया में कदम रखने जा रहा है. डिजिटल वर्ल्ड में खबरों के अपने अनोखे अंदाज और आम बोलचाल की भाषा इस्तेमाल करने के लिए मशहूर यह वेबसाइट 16 जुलाई, 2018 से हिंदी न्यूज़ चैनल तेज टीवी पर 'दि लल्लनटॉप शो' पेश करने जा रहा है. यह शो हर हफ्ते सोमवार से शुक्रवार तक रात 9 बजे प्रसारित होगा.

Advertisement

दि लल्लनटॉप शो ब्रेकिंग न्यूज के इस दौर में 'ताजी हवा की सांस' की तरह होगा. दि लल्लनटॉप शो खबरों को मजाकिया अंदाज के साथ पेश करेगा ही, साथ ही खरी-खरी बातें कहने के अलावा शो को स्पष्टवादिता के साथ भी प्रस्तुत करेगा. श्रोताओं को अपने साथ बांधने के लिए अपने अंदाज में शब्दों का इस्तेमाल भी करेगा.

दि लल्लनटॉप शो का मकसद होगा कि द लल्लनटॉप डॉट कॉम पर बेहद लोकप्रिय कंटेंट को टेलीविजन के माध्यम से लोगों के बीच पहुंचाया जाए, जिसने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर शानदार कामयाबी हासिल की.

दि लल्लनटॉप शो, का मूल डिजिटल जैसा ही रहेगा, जिसकी कोशिश रहेगी कि अपनी अनोखी न्यूज रिपोर्टिंग और सामाजिक मसलों को उठाते हुए आम लोगों के बीच पहुंच बनाई जाए और श्रोताओं से जुड़ाव भी रखा जाए. शो का यह भी मकसद है कि सोशल मीडिया में प्रसारित मिथ्याओं और झूठी खबरों के प्रसार पर रोक लगाई जाए.

Advertisement

दि लल्लनटॉप शो के लॉन्च होने के अवसर पर शो के होस्ट सौरभ द्विवेदी ने कहा, 'हम अपने डोमेन क्षेत्र में डिजिटल लीडर हैं और हमारी कोशिश है कि अपने इसी सेंस को बड़े स्तर पर ले जाया जाए. मेनस्ट्रीम चैनल पर इस शो के लॉन्च किए जाने से पहुंच व्यापक स्तर पर हो जाएगी. हम अपनी भाषा और भावुकता के आधार पर अपने श्रोताओं के साथ बने हुए हैं. हम आश्वस्त हैं कि यह सामाजिक जागरुकता और मिथ्या को दूर करने के लिए अहम हथियार बनेगा.'

दि लल्लनटॉप डॉट कॉम इंडिया टुडे ग्रुप का हिस्सा है और इसकी गिनती न्यू एज हिंदी डिजिटल न्यूज ब्रांड के शीर्ष ब्रांडों में की जाती है.

खास उपलब्धियां:

-भारत का पहला नया न्यू एज न्यूज ब्रांड है जिसके यूट्यूब पर 20 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.

-भारत में फेसबुक पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाला न्यू एज न्यूज वीडियो पब्लिशर.

दि लल्लनटॉप डॉट कॉम ने विगत में कई रिकॉर्ड कायम किए हैं, और उसकी नजर टेलीविजन की दुनिया में ट्रेंडसेटर बनने की है.

दि लल्लनटॉप डॉट कॉम इंडिया टुडे ग्रुप का एक हिस्सा है और यह न्यू एज हिंदी डिजिटल न्यूज ब्रांड में शीर्ष पर है. इसकी पहचान आम बोलचाल की भाषा इस्तेमाल करने के लिए भी है जिसमें 'भोकाल', 'फीलिंग गुड' और 'झमाझम' शब्द शामिल है. इस न्यू एज डिजिटल ब्रांड ने कई रिकॉर्ड तोड़े हैं और कई नई चीजों की शुरुआत की.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement