याचिकाकर्ता की ओर से विकास सिंह ने कोर्ट से कहा कि यह केस इनर लाइन परमिट से जुड़ा मामला है, इसलिए कोर्ट स्टे दे दे. कोर्ट ने जवाब में कहा कि दो सप्ताह बाद सुनेंगे. तब तक सरकार का भी जवाब आ जाएगा.
इनर लाइन परमिट के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने साल 2019 के राष्ट्रपति के आदेश पर अंतरिम रोक लगाने से इनकार कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को नोटिस दिया है और दो सप्ताह के भीतर जवाब मांगा है.
असम: लॉकडाउन में वाहन न मिलने पर 100 किलोमीटर चला बुजुर्ग
असम के छात्र संगठनों ने परिसीमन के खिलाफ याचिका दायर की है. 2 छात्र संगठनों ने बंगाल ईस्टर्न फ्रंटियर रेगुलेशन 1873 में बदलाव को चुनौती दी है.
इस बदलाव के चलते असम में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) लागू हो सकता है. हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने नए कानून में हुए बदलाव पर रोक लगाने से फिलहाल मना कर दिया है.
असम में परिसीमन को लेकर राज्य सरकार को सुप्रीम कोर्ट का नोटिस
संजय शर्मा