असम में परिसीमन को लेकर राज्य सरकार को सुप्रीम कोर्ट का नोटिस

असम के परिसीमन को लेकर सुप्रीम कोर्ट में बुधवार को सुनवाई हुई. परिसीमन के आदेश पर कपिल सिब्बल ने सुनवाई के दौरान कहा कि जब असम अशांत क्षेत्र है, ऐसे में कैसे यहां परिसीमन की शुरुआत हो सकती है. उन्होंने प्रक्रिया को लेकर सवाल खड़े किए हैं.

Advertisement
असम में परिसीमन को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई (तस्वीर-PTI) असम में परिसीमन को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई (तस्वीर-PTI)

अनीषा माथुर

  • नई दिल्ली,
  • 27 मई 2020,
  • अपडेटेड 5:24 PM IST

  • परिसीमन को लेकर कबिल सिब्बल ने उठाए सवाल
  • कहा- अशांत असम में कैसे होगी परिसीमन की शुरुआत
  • सरकारी अधिसूचना का भी किया SC में जिक्र

असम में केंद्र सरकार के परिसीमन के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है. बुधवार को याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने असम सरकार को नोटिस जारी किया है. कानून मंत्रालय ने 28 फरवरी को असम में परिसीमन के लिए आदेश जारी किया था.

Advertisement

याचिकाकर्ता के वकील और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने याचिकाकर्ता की ओर से सुप्रीम कोर्ट में पूछा कि असम में परिसीमन के लिए कैसे आदेश दिया जा सकता है. 5 सितंबर 2015 को असम के संबंध में एक अधिसूचना जारी की गई, जिसमें असम को अंशात क्षेत्र कहा गया है.

मामले की सुनवाई के दौरान कपिल सिब्बल ने कहा नोटिफिकेशन में कहा गया है कि कुछ उग्रवादी युवाओं को भड़काकर स्थिति को खराब कर सकते हैं. राज्यपाल ने अगस्त 2020 तक पूरे क्षेत्र को अशांत क्षेत्र घोषित किया है. ऐसे में असम कैसे मार्च में ही सामान्य स्थिति में पहुंच गया, जिससे परिसीमन की शुरुआत हो सके.

प्रवासी मजदूरों के मसले पर 20 वकीलों ने SC को चिट्ठी लिखकर की थी आलोचना

2001 के नोटिफिकेशन पर कैसे अभी परिसीमन की शुरुआत हो सकती है. एनआरसी की प्रक्रिया अब तक शुरू नहीं हो सकी है. दरअसल असम अशांत क्षेत्र घोषित है. अशांत क्षेत्र में आर्म्ड फोर्सेज स्पेशल पावर्स एक्ट लागू है.

Advertisement

असम में 1990 से ही यह एक्ट लागू है. यह एक्ट सुरक्षाबलों को ताकत देता है कि राज्य में वे किसी तरह का सर्च ऑपरेशन चला सकते हैं, किसी को भी कहीं बिना पूर्व सूचना के अरेस्ट कर सकते हैं.

असम के अशांत क्षेत्र का स्टेटस इसलिए बढ़ाया गया था क्योंकि राज्य के कुछ हिस्सों में अराजक तत्व मौजूद हैं, जो उग्रवादी गतिविधियों में शामिल हैं. ऐसे में याचिका पर नए परिसीमन को लेकर सवाल खड़े किए गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement