क्रिकेट से भी था जेटली का नाता, डेढ़ दशक तक रहे DDCA के प्रेसिडेंट

पूर्व केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली 1999 से 2013 तक दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के प्रेसिडेंट रहे. उनका क्रिकेट से भी गहरा नाता रहा.

Advertisement
पूर्व केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली (फाइल फोटो- Facebook) पूर्व केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली (फाइल फोटो- Facebook)

टीके श्रीवास्तव

  • नई दिल्ली,
  • 24 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 3:41 PM IST

भारतीय जनता पार्टी के नेता और पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली का 67 साल की उम्र में निधन हो गया. आज दोपहर 12 बजकर 7 मिनट पर एम्स में आखिरी सांस ली, वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे. दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) से पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली का गहरा नाता था. वह 1999 से 2013 तक डीडीसीए के प्रेसिडेंट रहे. दिल्ली में क्रिकेट की रूपरेखा बदलने में जेटली का बड़ा योगदान रहा. विराट कोहली, वीरेंद्र सहवाग, शिखर धवन, ईशांत शर्मा, आकाश चोपड़ा, विजय दहिया उन्हीं के दौर के खिलाड़ी हैं. हालांकि इस बीच उन पर कई आरोप भी लगे.

Advertisement

पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली का निधन, यहां दें श्रद्धांजलि

डीडीसीए सेक्रेटरी विनोद तिहाड़ा ने कहा कि अरुण जेटली ने दिल्ली में क्रिकेट को अहम पहचान दी है. उनके दौर में गौतम गंभीर, वीरेंद्र सहवाग, ईशांत शर्मा, विराट कोहली, विजय दहिया जैसे खिलाड़ी निकले. क्लब से लेकर इंटरनेशनल लेवल क्रिकेट तक दिल्ली का नाम ऊंचा करने के लिए देश उनके योगदान को कभी भूल नहीं पाएगा. 

LIVE: नहीं रहे अरुण जेटली, 66 साल की उम्र में निधन, यहां पढ़ें हर अपडेट

केजरीवाल ने मांगी थी माफी

साल 2015 में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल समेत आप के कई नेताओं ने वित्त मंत्री जेटली के खिलाफ भ्रष्टाचार में शामिल होने के आरोप लगाए थे. उनका कहना था कि जेटली ने 13 साल तक डीडीसीए प्रेसिडेंट रहते घोटाला किया था. कई दिनों तक आप नेताओं ने जेटली के खिलाफ सोशल मीडिया पर कैंपेन भी चलाया था. इस दौरान वित्त मंत्री ने कई दिनों तक आरोपों को खारिज किया. बाद में अरविंद केजरीवाल सहित कई AAP नेताओं पर अलग-अलग दो केस फाइल किए. 10-10 करोड़ के मुआवजे की मांग की थी. हालांकि बाद में आप नेताओं ने माफी मांग ली थी, जिसके बाद केस खत्म हो गया था.

Advertisement

(अरुण जेटली के सरकारी बंगले से हुई थी नजफगढ़ के नवाब की शादी)

कीर्ति आजाद को बीजेपी से जाना पड़ा

कीर्ति आजाद को बीजेपी ने 'पार्टी विरोधी गतिविधियों' की वजह से पार्टी से निलंबित कर दिया था. कीर्ति ने आरोप लगाया था कि अरुण जेटली की अध्यक्षता में डीडीसीए में 13 सालों तक जमकर भ्रष्टाचार हुआ. इस बाबत 2012 को कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय के अधीन आने वाले गंभीर धोखाधड़ी जांच कार्यालय (SFIO) ने जांच की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement