'वह एससी हैं सर...', TDP नेता ने बताई सरपंच की जाति तो BJP विधायक ने स्टेज पर नहीं बुलाया

आंध्र प्रदेश के अदोनी में बीजेपी विधायक पार्थसारथी द्वारा एक दलित सरपंच को मंच पर न बुलाने और नीचे खड़ा रखने का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में विधायक, सरपंच की जाति पूछते नजर आते हैं। जानकारी मिलने पर उन्हें मंच पर न बुलाकर नीचे खड़ा कर दिया गया। घटना 16 जून की बताई जा रही है

Advertisement
बीजेपी विधायक ने दलित सरपंच का किया अपमान बीजेपी विधायक ने दलित सरपंच का किया अपमान

अपूर्वा जयचंद्रन

  • कुरनूल,
  • 19 जून 2025,
  • अपडेटेड 8:50 PM IST

आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले के अदोनी से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें बीजेपी विधायक पार्थसारथी पर एक दलित सरपंच का सार्वजनिक रूप से अपमान करने का आरोप लगा है. यह घटना 16 जून की बताई जा रही है और अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

वीडियो में देखा जा सकता है कि विधायक पार्थसारथी एक सार्वजनिक कार्यक्रम में मंच पर मौजूद हैं और नीचे खड़े सरपंच से कहते हैं, अरे सरपंच, तुम यहां आओ, वहां क्यों खड़े हो जब सरपंच मंच पर आने में झिझकते हैं, तो विधायक उनसे उनका धर्म और जाति पूछते हैं. इसी दौरान वहां मौजूद एक टीडीपी नेता कहती हैं, वह एससी हैं, सर

Advertisement

बीजेपी नेता ने किया दलित सरपंच का अपमान

इसके बाद विधायक और टीडीपी नेता दोनों सरपंच को मंच के सामने नीचे खड़े होने का इशारा करते हैं. विधायक कहते हैं, ठीक है, तो यहां नीचे खड़े हो जाओ सरपंच भी उनकी बात मानते हुए वहीं खड़े हो जाते हैं.

इस घटना के वीडियो ने सोशल मीडिया पर लोगों की नाराजगी बढ़ा दी है. कई यूजर्स ने इसे सार्वजनिक मंच पर एक दलित प्रतिनिधि का अपमान बताया है और इस पर कार्रवाई की मांग की है.

वीडियो वायरल होने के बाद लोगो में गुस्से का माहौल

अब तक इस मामले में बीजेपी या विधायक पार्थसारथी की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है. वहीं, विपक्षी दलों ने इस घटना को लेकर सवाल उठाए हैं और इसे जातिगत भेदभाव का उदाहरण बताया है.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement