अलर्ट पर आगरा के किसान, राजस्थान के बाद यूपी में कहर बरपा सकता है टिड्डियों का झुंड

लॉकडाउन के बीच तमाम समस्याओं से जूझ रहे किसानों के सामने अब नई परेशानी ने दस्तक दी है. टिड्डी दलों की आशंका ने उनके होश उड़ा दिए हैं. अभी आगरा में टिड्डी दल का कोई असर नहीं है. लेकिन जनपद दौसा तक आने की सूचना मिली है, इस कारण सतर्कता आवश्यक है.

Advertisement
किसानों को अब टिड्डियों का डर किसानों को अब टिड्डियों का डर

कुमार अभिषेक

  • लखनऊ,
  • 21 मई 2020,
  • अपडेटेड 2:07 PM IST

  • राजस्थान में टिड्डियों का आतंक
  • आगरा के किसानों को किया गया सतर्क

उत्तर प्रदेश के आगरा में टिड्डियों के बड़े हमले का अलर्ट जारी किया गया है. आगरा कृषि विभाग ने इस बारे में सभी किसानों को चेताते हुए एक खत लिखा है. खत में किसानों को टिड्डियों के अटैक से सतर्क रहने को कहा है. उनसे कहा गया है कि अगर किसी किसान के खेत में टिड्डी दलों का आक्रमण होता है तो कृषि रक्षा इकाई या जिला कृषि रक्षा अधिकारी को सूचित करें. इसके अलावा किसानों को इससे से निपटने के तरीके भी बताए गए हैं.

Advertisement

आगरा जिला कृषि रक्षा अधिकारी की तरफ से एक खत जारी करते हुए लिखा गया है- सभी किसान भाइयों को सूचित किया जाता है कि आगरा जनपद के सीमावर्ती प्रदेश राजस्थान के जनपद दौसा तक टिड्डी कीट के दल के पहुंचने की सूचना पर जिले में अलर्ट जारी किया गया है. लॉकडाउन के बीच तमाम समस्याओं से जूझ रहे किसानों के सामने अब नई परेशानी ने दस्तक दी है. टिड्डी दलों की आशंका ने उनके होश उड़ा दिए हैं.

इसमें कहा गया है कि अभी आगरा में टिड्डी दल का कोई असर नहीं है. लेकिन जनपद दौसा तक आने की सूचना मिली है, इस कारण सतर्कता आवश्यक है. टिड्डी दल के प्रकोप की सूचना मिलते ही अपने विकास खंड की कृषि रक्षा इकाई या जिला कृषि रक्षा अधिकारी को सूचित करें. टिड्डी दल के आक्रमण की दशा में क्षेत्रीय एकीकृत नाशीजीव प्रबंध केंद्र लखनऊ को सूचना दें. इसके साथ ही किसानों के लिए एक नंबर भी जारी किया गया है- 0522-2732063.

Advertisement

खत में आगे लिखा गया है कि टिड्डी दल एक दिन में 100 से 150 किलोमीटर तक उड़ सकता है. यह हरी फसलों, सब्जी की फसलों, बाग, बगीचे में एक साथ झुंड के रूप में बैठकर पत्तियों को खाकर नष्ट कर देते हैं. टिड्डी दल के आक्रमण के समय धुआं करके, थाली, ढोल या टीन के डिब्बे को पीटकर उन्हें भगाया जा सकता है. इसके अलावा रसायनिक घोल की भी जानकारी दी गई है.

बता दें, कोरोना महामारी में भारी नुकसान झेल रहे किसानों में अब असंख्य टिड्डियों के दलों ने चिंता और बढ़ा दी है. सरदारशहर और चूरू तहसील के कई गांवों में टिड्‌डी दल के हमले के बाद किसान सहम गए हैं. चूरू के गांव रोलासर, तोलासर, भाटवाला, दल्लूसर, सावर, खेजड़ा, पिचकराई, धनी पोटलिया, कुसंदेशर, बिजरासर, आदि में टिड्डियों ने किसानों की मेहनत पर पानी फेरते हुए फसलों को चौपट कर दिया है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

हालांकि, टिड्डियों के हमले के समय किसानों ने अपने खेतों में नरमा, कपास और मूंगफली की फसलों की सुरक्षा करने के उपाय भी किए लेकिन फिर भी किसानों की फसलों के लिए काल बनकर आई टिड्डियों ने जमकर किसानों की फसल को नुकसान पहुंचाया है.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

Advertisement

अखिल भारतीय किसान सभा के प्रदेश महामंत्री छगनलाल चौधरी ने तहसील के एक दर्जन से ज्यादा गांवों का दौरा कर खेतों में जाकर किसानों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनीं. किसान नेता छगनलाल चौधरी ने कहा कि पाकिस्तान से आए इन टिड्डियों के दलों ने फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया है. जिसकी सूचना हमने स्थानीय प्रशासन को दी है. पटवारी और ग्रामसेवक गांव में पहुंचकर किसानों की फसलों का जायजा ले रहे हैं. हम सरकार से मांग करते हैं कि किसानों की फसलों के हुए नुकसान की भरपाई सरकार करे ताकि लॉकडाउन के दौरान किसानों को राहत मिल सके.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement