बिहार में डकैती के दौरान गोलीबारी, एक मरा

बिहार के सीवान जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र में एक घर में डकैती करने आये संदिग्ध डकैतों द्वारा की गई गोलीबारी और बमबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया.

Advertisement

आईएएनएस

  • पटना,
  • 29 नवंबर 2011,
  • अपडेटेड 9:15 PM IST

बिहार के सीवान जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र में एक घर में डकैती करने आये संदिग्ध डकैतों द्वारा की गई गोलीबारी और बमबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया.

पुलिस के अनुसार देवरिया गांव में 15-20 की संख्या में आये डकैतों ने रामाशीष सिंह के घर पर धावा बोल दिया. डकैतों द्वारा लूटपाट के दौरान हुए शोर को सुनकर जब पड़ोसी रामप्रवेश सिंह आये तो डकैतों ने उन पर गोलीबारी कर दी. गोली लगने के कारण घटनास्थ्ल पर ही उनकी मौत हो गई.

Advertisement

डकैतों द्वारा की गई बमबारी में रामाशीष के पोते झुना सिंह घायल हो गये हैं जिन्हें इलाज के लिए सीवान के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पीड़ितों के अनुसार डकैतों ने नकदी समेत तीन से चार लाख रुपये की संपति लूट ली.

इधर, सीवान के पुलिस अधीक्षक अमृत राज ने मंगलवार को बताया कि इस मामले की प्राथमिकी सम्बंधित थाने में दर्ज करा दी गई है तथा डकैतों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement