ओडिशा में 7 साल के बच्चे की जीभ काटी गई, दी गई नर बलि

ओडिशा के बालनगिर जिले में नर बलि की कथित घटना में सात साल के बच्चे की जीभ काटी गई और फिर उसकी हत्या कर दी गई. पुलिस अधिकारी ने बताया कि बच्चे की पहचान झालीपदार गांव के जलेस्त्री पाराभोई के पुत्र दशरथ के रूप में हुई है. उसका शव एक तालाब में तैरता हुआ पाया गया.

Advertisement
ओडिशा का मैप ओडिशा का मैप

aajtak.in

  • बालनगिर,
  • 29 सितंबर 2014,
  • अपडेटेड 12:37 AM IST

ओडिशा के बालनगिर जिले में नर बलि की कथित घटना में सात साल के बच्चे की जीभ काटी गई और फिर उसकी हत्या कर दी गई. पुलिस अधिकारी ने बताया कि बच्चे की पहचान झालीपदार गांव के जलेस्त्री पाराभोई के पुत्र दशरथ के रूप में हुई है. उसका शव एक तालाब में तैरता हुआ पाया गया.

पुलिस ने इस सिलसिले में बानकने बहेरा और रिषिकेश दास को गिरफ्तार किया है और दो लोगों को हिरासत में भी लिया है. इनमें से रिषि‍केश दास एक तांत्रिक है. तितलागढ़ के एसडीपीओ दिलीप कुमार पुरोहित ने बताया, बानकने बहेरा ने शैतानी ताकतों से छुटकारा पाने के लिए बच्चे की हत्या करने की बात स्वीकार की है.

Advertisement

तांत्रिक ने उसे शैतानी ताकतों से छुटकारा पाने के लिए बच्चे की बलि देने को कहा था. आरोपियों ने शुक्रवार को बच्चे को उसके घर के सामने से अगवा किया और उसे खाने की चीज देने का लालच देकर पड़ोस के गांव ले गए. वहां चार लोगों ने कथित रूप से बच्चे की जीभ काट दी और तालाब में फेंकने से पहले उसके हाथ बांध दिए.

शनिवार सुबह गांव के कुछ लोगों ने दशरथ का शव तालाब में तैरता हुआ देखा और पुलिस को सूचना दी. बच्चे की मां के बयान के आधार पर पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement