5 साल के मासूम ने 114 सेकंड में सुनाई हनुमान चालीसा, राष्ट्रपति ने किया सम्मानित

महज पांच साल की उम्र में 2 मिनट से भी कम समय में हनुमान चालीसा सुनाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाले बच्चे गीतांश को राष्ट्रपति ने सम्मानित किया है. गीतांश ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के सामने भी हनुमान चालीसा के कुछ अंश सुनाए. गीतांश अपनी इस प्रतिभा के लिए कई बार सम्मानित हो चुके हैं.

Advertisement
राष्ट्रपति ने गीतांश को किया सम्मानित राष्ट्रपति ने गीतांश को किया सम्मानित

aajtak.in

  • बठिंडा,
  • 04 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 2:14 PM IST

देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने महज 1 मिनट 54 सेकेंड्स में हनुमान चालीसा सुनाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाले वाले 5 साल के बच्चे को सम्मानित किया है.  पंजाब के बठिंडा में रहने वाले 5 साल के गीतांश ने दो मिनट से भी कम समय में पूरा हनुमान पढ़कर सुनाया था. इसके बाद उसे राष्ट्रपति की तरफ से सम्मान से नवाजा गया. 

Advertisement

इस दौरान राष्ट्रपति मुर्मू ने गीतांश से हनुमान चालीसा की कुछ लाइनें भी सुनी थी. देश की प्रथम नागरिक से सम्मान मिलने के बाद बठिंडा के सर्किट हाउस में में गीतांश के परिजनों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की थी.

गीतांश गोयल के माता पिता ने बताया की राष्ट्रपति ने गीतांश से हनुमान चालीसा की कुछ लाइनें सुन कर उसे राम भक्त बताते हुए सम्मानित किया. इससे पहले गीतांश ने अपना नाम इंडिया बुक ऑफ़ रिकार्ड, वर्ल्ड रिकॉर्ड यूनिवर्स्टी में दर्ज करवाया है.

कई कार्यक्रमों में हनुमान चालीसा सुना कर गीतांश ईनाम भी जीत चुका है. राष्ट्रपति से मिलने के बाद गीतांश काफी खुश है. गीतांश के माता-पिता ने कहा कि वो अपने बच्चे पर काफी गर्व महसूस कर रहे है. माता-पिता ने कहा अब उन्हें हर जगह गीतांश के परिजन के तौर पर ही जाना जाता है.

Advertisement

गीतांश के पिता डॉक्टर विपिन गोयल ने कहा कि मेरे बेटे ने कई बार रिकॉर्ड बनाया है. वो एक मिनट 20-25 सेकंड में पूरा हनुमान चालीसा पढ़ लेता है जिसके लिए उसे कई लोग सम्मानित कर चुके हैं. वहीं उसकी मां ने कहा कि उन्हें राष्ट्रपति भवन की तरफ से एक मेल आया था. उस मेल में कहा गया था कि राष्ट्रपति गीतांश से मिलना चाहती हैं. वो उन्हें सम्मानित करना चाहती हैं. इसके बाद वो आमंत्रण मिलने पर राष्ट्रपति भवन पहुंचे जहां गीतांश को राष्ट्रपति मुर्मू ने सम्मानित किया और प्यार से सिर पर हाथ फेरा.(इनपुट - कुणाल बंसल)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement